गो एयर शुरू करेगा 28 नई उड़ानें, जेट एयरवेज के तीन अंतरराष्ट्रीय रूट भी किए हासिल
लो कॉस्ट एयरलाइन गो एयर ने कहा कि वो घरेलू व अंतरराष्ट्रीय रूट पर 28 नई उड़ानों को संचालित करने जा रहा है। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय रूट जेट एयरवेज के बंद हो जाने के बाद खाली पड़े थे। 28 में से 12 उड़ानें अंतरराष्ट्रीय रूट पर और 16 घरेलू रूटों पर शुरू होंगी।
हैदराबाद से जुड़ेंगे आठ शहर
गो एयर के उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन अर्जुन दासगुप्ता ने कहा कि हैदराबाद अगले महीने आठ नए शहरों से जुड़ जाएगा, जहां से सीधी उड़ानें लोगों को मिलेंगी। यहां से कोच्चि, चेन्नई, जयपुर, बंगलूरू, चंडीगढ़ और पटना के लिए 16 उड़ानें शुरू होंगी।
यह होगा किराया
हैदराबाद से कोच्चि 3240 रुपये, हैदराबाद से चेन्नई 1724 रुपये, हैदराबाद से जयपुर 2373 रुपये, हैदाराबाद से बंगलूरू 1811 रुपये, हैदाराबाद से चंडीगढ़ 4250 रुपये और हैदाराबाद से पटना 3295 रुपये किराया लगेगा।
शुक्रवार से शुरू होगी अबु धाबी की उड़ान
19 जुलाई से कंपनी दिल्ली और मुंबई से अबु धाबी एवं मुंबई-मस्कट के बीच नई उड़ान को शुरू करेगी। दिल्ली से अबु धाबी का किराया 7,098 रुपये रखा गया है, जबकि मुंबई से अबु धाबी का किराया 6,599 रुपये तय किया गया है। मुंबई से मस्कट का किराया 7,100 रुपये, दिल्ली से बैंकाक का किराया 8,197 रुपये रखा गया है। इसके अलावा दिल्ली-बैंकॉक और कन्नूर-दुबई के बीच भी उड़ान को शुरू किया जाएगा, जिसका किराया 6,200 रुपये है। कंपनी एक अगस्त से मुंबई-बैंकॉक के बीच विमान का संचालन शुरू करेगी।