{"_id":"65bcc6ddd41c2d2d470de7ed","slug":"gujarat-finance-ministry-kanu-bhai-desai-budget-2024-know-allotment-highlights-2024-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया 3.32 लाख करोड़ का बजट; जानिए किस विभाग को कितना फंड मिला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gujarat: वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया 3.32 लाख करोड़ का बजट; जानिए किस विभाग को कितना फंड मिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 02 Feb 2024 04:11 PM IST
सार
गुजरात सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। वित्त मंत्रालय ने इस साल 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान अलग-अलग विभागों और योजनाओं के लिए फंड के आवंटन की जानकारी दी।
विज्ञापन
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने विधानसभा में बजट 2024 पेश किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस साल 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। गुजरात सरकार के मुताबिक इस वित्त वर्ष में पिछले साल की तुलना में 31,444 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने की योजना है। वित्त मंत्री देसाई ने बजट भाषण के दौरान बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल सरकार ने अपने बजट में 10.44 फीसदी इजाफा किया है। वित्त मंत्री देसाई ने कहा, इस साल सरकारी खजाने में 146.72 करोड़ सरप्लस रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी भी तरह के नए टैक्स का प्रावधान नहीं करने का फैसला लिया है।
GYAN को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही सरकार
भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कवायद के तहत गुजरात ने भी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस किया है। विधानसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि गुजरात सरकार ने GYAN को केंद्र में रखकर अपना बजट तैयार किया है। उन्होंने इसका फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि G गरीब को दिखाता है, Y के मायने युवा हैं, जबकि A किसानों या अन्नदाताओं को समर्पित सरकार का बोध कराता है। N के मायने बताते हुए वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि सरकार ने नारीशक्ति के लिए भी योजनाएं बनाई हैं।
नई योजनाओं का एलान
गुजरात सरकार ने 'नमो लक्ष्मी' नाम की नई योजना प्रस्तावित की है। इसके तहत, कक्षा 9 से 12 तक सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को पढ़ाई के चार वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 'नमो श्री' योजना के तहत पिछड़े और गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
गुजरात में सात स्थानीय निकायों को बनाया जाएगा नगर निगम
गुजरात सरकार ने विधानसभा में यह भी एलान किया कि सात स्थानीय निकायों को नगर निगम में बदला जाएगा। अब राज्य में ऐसे नागरिक निकायों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वाधवान की नगर पालिकाओं को अब नगर निगम में बदल दिया जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल गुजरात में आठ नगर निगम हैं। इनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल है।
Trending Videos
GYAN को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही सरकार
भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कवायद के तहत गुजरात ने भी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस किया है। विधानसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि गुजरात सरकार ने GYAN को केंद्र में रखकर अपना बजट तैयार किया है। उन्होंने इसका फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि G गरीब को दिखाता है, Y के मायने युवा हैं, जबकि A किसानों या अन्नदाताओं को समर्पित सरकार का बोध कराता है। N के मायने बताते हुए वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि सरकार ने नारीशक्ति के लिए भी योजनाएं बनाई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई योजनाओं का एलान
गुजरात सरकार ने 'नमो लक्ष्मी' नाम की नई योजना प्रस्तावित की है। इसके तहत, कक्षा 9 से 12 तक सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को पढ़ाई के चार वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 'नमो श्री' योजना के तहत पिछड़े और गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
गुजरात में सात स्थानीय निकायों को बनाया जाएगा नगर निगम
गुजरात सरकार ने विधानसभा में यह भी एलान किया कि सात स्थानीय निकायों को नगर निगम में बदला जाएगा। अब राज्य में ऐसे नागरिक निकायों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वाधवान की नगर पालिकाओं को अब नगर निगम में बदल दिया जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल गुजरात में आठ नगर निगम हैं। इनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल है।