सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Home loan help you fulfill your dream of buying house banks give loans for maximum period of 30 years

आय-बचत: होम लोन के लिए उम्र की बड़ी भूमिका, 40 साल में लेना चाहते हैं कर्ज तो इन चार बातों का रखें ध्यान

कालीचरण, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 16 Sep 2024 04:26 AM IST
सार

बैंक अधिकतम 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन देते हैं। अगर आपकी उम्र 40 साल या उसके आसपास है और घर खरीदना आपके वित्तीय लक्ष्यों में से एक है, तो शुरुआत करने में देर नहीं हुई है।

विज्ञापन
Home loan help you fulfill your dream of buying house banks give loans for maximum period of 30 years
होम लोन - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होम लोन की मदद से आप घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि, होम लोन के मामले में उम्र की काफी बड़ी भूमिका होती है। उम्र जितनी ज्यादा होगी, होम लोन चुकाने के लिए समय उतना कम मिलेगा और आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।

Trending Videos


बैंक अधिकतम 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन देते हैं। अगर आपकी उम्र 40 साल या उसके आसपास है और घर खरीदना आपके वित्तीय लक्ष्यों में से एक है, तो शुरुआत करने में देर नहीं हुई है। इस उम्र तक आप करियर में अच्छी तरह से स्थापित हो चुके होंगे। आय-बचत ज्यादा होगी। अगर आप इस उम्र में होम लोन चाहते हैं तो चार बातों का ध्यान जरूर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्रेडिट स्कोर जांचें और बेहतर बनाएं

  • होम लोन दिलाने में क्रेडिट स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर होम लोन मिल जाएगा।
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना यह बताता है कि आप अपने कर्जों (क्रेडिट कार्ड, कार लोन आदि) का प्रबंधन बेहतर करते हैं और आपको उधार देने पर कोई जोखिम नहीं है।
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होने पर बैंक आपको इस उम्र में होम लोन देने से मना कर सकता है। ऐसे में लोन के लिए आवेदन से पहले अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।

 

कम ईएमआई के लिए ज्यादा डाउन पेमेंट
ज्यादा डाउन पेमेंट आपकी ईएमआई का बोझ कर सकता है। अगर आपके पास अतिरिक्त पैसे या बचत है, तो कर्ज की राशि और ईएमआई के बोझ को कम करने के लिए डाउन पेमेंट में उनका इस्तेमाल करें।

  • आमतौर पर बैंक प्रॉपर्टी के बाजार मूल्य का 80-85 फीसदी कर्ज देते हैं। शेष 15-20 फीसदी उधारकर्ता को चुकाना पड़ता है। इसके लिए छोटी बचत का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हालांकि, अन्य वित्तीय लक्ष्यों के लिए अलग रखी बचत-निवेश से समझौता न करें। आपात फंड से पैसे निकालने से बचें।

संयुक्त ऋण लेने पर करें विचार
40 साल की उम्र में अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों को देखते हुए बैंक कई बार होम लोन देने से इन्कार कर देते हैं। इससे बचने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर जॉइंट होम लोन ले सकते हैं। इसके कई लाभ हैं। आवेदन जल्द स्वीकृत हो जाता है और कर्ज की राशि के भी बढ़ने की संभावना रहती है। साथ ही, ईएमआई का बोझ साझा करने की भी सहूलियत मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed