सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   How Budget Impacts Stock Market easier to understand prepare your investments

How Budget Impact On Stock Market: बजट से बाजार तक का सफर अब आएगा समझ, जानें निवेश को लेकर कैसे करें तैयारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 15 Jan 2026 03:59 AM IST
विज्ञापन
सार

बजट सिर्फ सुनने की चीज नहीं, समझने का मौका भी है। इस बार बजट से यह साफ होगा कि कौन से सेक्टर फायदे में रहेंगे और कहां जोखिम है? अमर उजाला द बोनस की वेबिनार सीरीज निवेशकों को बजट के आंकड़े, बाजार की दिशा और सही निवेश रणनीति समझाने में मदद करेगी। आइए विस्तार से समझते हैं।

How Budget Impacts Stock Market easier to understand prepare your investments
शेयर बाजार। - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बजट का नाम आते ही आम निवेशकों के मन में कई सवाल उठते हैं। कौन सा सेक्टर फायदे में रहेगा, किन शेयरों में तेजी आएगी और कहां जोखिम बढ़ सकता है। इस बार बजट को सिर्फ सुनने का नहीं, बल्कि उसे समझने का मौका दिया जा रहा है। बजट के जरिए सरकार की आर्थिक सोच साफ होती है और उसी से बाजार की दिशा तय होती है। ऐसे में बजट को सही तरीके से समझना निवेश के लिहाज से बेहद जरूरी हो जाता है।

Trending Videos

 
अक्सर निवेशक बजट के बाद बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव देखकर फैसले ले लेते हैं। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि बजट के आंकड़े, घोषणाएं और नीतिगत संकेत लंबे समय के लिए बाजार की दिशा बताते हैं। इस बार बजट के दौरान यह समझने पर जोर रहेगा कि किन सेक्टरों को सरकार का समर्थन मिल रहा है और किन क्षेत्रों में खर्च या टैक्स बढ़ सकता है। इससे यह साफ होगा कि कौन से शेयर मजबूत हो सकते हैं और कहां सावधानी जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


किस सेक्टर पर पड़ेगा असर?
बजट के बाद शेयर बाजार के साथ-साथ म्यूचुअल फंड और कमोडिटी बाजार भी प्रभावित होते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, बीमा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा जैसे सेक्टर बजट के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। बजट में टैक्स छूट, सरकारी खर्च और सब्सिडी से जुड़े फैसले यह तय करते हैं कि किन सेक्टरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और कहां दबाव बनेगा।

निवेश से पहले किन बातों पर ध्यान दें?

  • बजट में सरकार का खर्च बढ़ रहा है या घट रहा है।
  • टैक्स स्लैब और छूट में क्या बदलाव हुए हैं।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर कितना फोकस है।
  • म्यूचुअल फंड और बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव।
  • सोना, चांदी और अन्य कमोडिटी पर बजट का असर।


वेबिनार सीरीज से मिलेगा आसान समाधान
बजट की इन बारीकियों को आम निवेशकों तक आसान भाषा में पहुंचाने के लिए अमर उजाला द बोनस एक विशेष वेबिनार सीरीज आयोजित कर रहा है। इस सीरीज में द बोनस के संपादक अंशुमान तिवारी, अर्थशास्त्री आलोक पौराणिक और शुभम शंखधर बताएंगे कि बजट देखकर बाजार की दिशा का अनुमान कैसे लगाया जाए। उनका फोकस रहेगा कि आम निवेशक बिना घबराए सही फैसले कैसे ले सकता है।


तीन वेबिनार से साफ हो जाएगी निवेश की पूरी तस्वीर
सीरीज का पहला वेबिनार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें बजट को सुनने और पढ़ने का सही तरीका बताया जाएगा। दूसरा वेबिनार 2 फरवरी को शाम 5 बजे आयोजित होगा, जहां बजट के बाद शेयर बाजार, सोना, बीमा, म्यूचुअल फंड और क्रिप्टो की दिशा पर चर्चा होगी। तीसरा वेबिनार 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें बजट घोषणाओं के पीछे की असली कहानी और उनके असर को समझाया जाएगा। इस तरह यह सीरीज निवेशकों को बजट से बाजार तक का पूरा सफर समझाने का प्रयास करेगी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed