सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   'I will never bet on a currency that is going to be ruined', Warren Buffett's warning on the dollar

Warren Buffett On Dollars: 'बर्बाद होने जा रही मुद्रा पर कभी दांव नहीं लगाऊंगा', वॉरेन बफेट की डॉलर पर चेतावनी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, ओमाहा Published by: बशु जैन Updated Sun, 04 May 2025 08:55 AM IST
सार

वार्षिक शेयरधारक बैठक में बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।  बफेट ने वैश्विक मामलों और व्यापार को लेकर शेयरधारकों और निवेशकों से बात की। वॉरेन ने कहा कि मैं ऐसी मुद्रा पर कभी दांव नहीं लगाऊंगा, जिसके बर्बाद होने का खतरा हो। 

विज्ञापन
'I will never bet on a currency that is going to be ruined', Warren Buffett's warning on the dollar
वॉरेन बफेट, चेयरमैन एवं सीईओ, वर्कशायर हैथवे - फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने डॉलर को लेकर चेतावनी दी। बफेट ने कहा कि मैं कभी भी ऐसी मुद्रा पर दांव नहीं लगाऊंगा जिसके बर्बाद होने का खतरा हो। वार्षिक शेयरधारक बैठक में बफेट ने वैश्विक मामलों और व्यापार को लेकर शेयरधारकों और निवेशकों से बात की। इस बैठक में उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति की भी घोषणा की।

Trending Videos


वॉरेन ने कहा कि मैं ऐसी मुद्रा पर कभी दांव नहीं लगाऊंगा, जिसके बर्बाद होने का खतरा हो। मौजूदा स्थितियों को देखते हुए वॉरेन का मानना है कि आने वाले वक्त में डॉलर बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संतुलित व्यापार पूरे विश्व के लिए अच्छा है। व्यापार जितना संतुलित होगा, उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि व्यापार को कभी हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए। व्यापार युद्ध का एक कार्य हो सकता है। लेकिन अमेरिका में इसे लेकर जो रवैया पैदा हुआ है, उसे देखने की जरूरत है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  'चीन से सामान आयात कर US भेजा तो देना पड़ेगा भारी टैक्स', वाणिज्य मंत्रालय की घरेलू उद्योग को चेतावनी

वॉरेन बफेट ने कहा कि हम एक समृद्ध विश्व चाहते हैं। आठ देशों के पास परमाणु हथियार हैं, जिनमें से कुछ काफी अस्थिर हैं, मुझे नहीं लगता कि ऐसी दुनिया की रचना करना एक अच्छा है, जहां कुछ देश कहें कि हम जीत गए। विश्व जितना अधिक समृद्ध होगा, यह हमारी कीमत पर नहीं होगा। हम उतने ही अधिक समृद्ध होंगे और उतना ही अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।

बफेट ने कहा कि अमेरिका में पूंजीवाद ने ऐसी सफलता हासिल की है जैसी हमने पहले कभी नहीं देखी होगी। हम अनसुलझी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों के पैसे से बेवकूफी भरी चीजें करना अपने पैसे से करने से कहीं ज्यादा आसान है। यह सरकार की भी समस्याएं हैं। हम इसे निजी उद्यम के पास नहीं लाना चाहते। 

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि टिम कुक ने बर्कशायर को उससे कहीं अधिक धन कमाया है जितना मैंने बर्कशायर हैथवे को कमाया है। हम बड़ी मंदी से गुजरे हैं, हम विश्व युद्धों से गुजरे हैं, हम परमाणु बम के विकास से गुजरे हैं, जिसके बारे में हमने मेरे जन्म के समय कभी सपने में भी नहीं सोचा था, इसलिए मैं इस तथ्य से निराश नहीं हूं कि ऐसा नहीं लगता कि हमने सभी समस्याओं का समाधान कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  इस साल के आखिर में रिटायर होंगे वॉरेन बफेट, नए CEO के लिए ग्रेग एबेल का नाम सुझाया

रिटायरमेंट की घोषणा 
बफेट ने वार्षिक शेयरधारक बैठक के दौरान पांच घंटे के प्रश्नोत्तर सत्र के अंत में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और इस बारे में कोई सवाल नहीं लिया। इस दौरान बफेट ने खुलासा किया कि उनके रिटायरमेंट के बारे में बोर्ड के केवल दो सदस्यों को ही पता था, जो उनके बच्चे हॉवर्ड और सूजी बफेट हैं। बफेट की बगल में मंच पर बैठे एबेल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बफेट ने कंपनी के बोर्ड को नए सीईओ के रूप में ग्रेग एबेल के नाम का सुझाव दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed