सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   ICICI Bank Bank of India and Bandhan Bank have made their loans costlier

RBI: आईसीआईसीआई, बीओआई व बंधन के कर्ज महंगे, आरबीआई अप्रैल में भी बढ़ा सकता है रेपो दर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 02 Mar 2023 05:55 AM IST
सार

पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी लि. ने भी कर्ज पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी थीं। इनकी भी नई दर एक मार्च से लागू हो गई है।

विज्ञापन
ICICI Bank Bank of India and Bandhan Bank have made their loans costlier
Nationalization of Bank - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही कर्ज लेने वालों को झटका लगा है। आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक ने अपने-अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं। दो बैंकों की नई दरें एक मार्च से और बंधन बैंक की नई दर 28 फरवरी से लागू हो गई है।
Trending Videos


इससे पहले मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी लि. ने भी कर्ज पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी थीं। इनकी भी नई दर एक मार्च से लागू हो गई है। आरबीआई अप्रैल के पहले हफ्ते में फिर से रेपो दर 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है। ऐसे में अगले महीने भी सभी तरह के कर्ज महंगे होने के आसार हैं। मई, 2022 से इस साल फरवरी तक आरबीआई रेपो दर में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बैंक ऑफ इंडिया
कर्ज 0.10% तक महंगा कर दिया है। बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि का कर्ज अब 8.50% पर मिलेगा, जो पहले 8.40% था। तीन साल के कर्ज की दर 8.70% हो गई है।

बंधन बैंक
एक साल से लेकर तीन साल तक की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़कर अब 10.96% हो गई है। इससे कम अवधि की दर 8.21% होगी।

आईसीआईसीआई बैंक 
सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज 0.10% बढ़ा दिया है। एक साल के कर्ज की ब्याज दर अब 8.75% होगी।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर दो बैंक दे रहे 8.51 फीसदी तक का ब्याज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : दो करोड़ रुपये से कम और 888 दिनों के एफडी पर 8.20 फीसदी तक ब्याज देगा। बैंक ने दो साल एक दिन से लेकर 887 दिन तक के लिए 7.75 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है। 18 माह से दो साल तक के जमा पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 
जमा पर ब्याज 1.25 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यह 999 दिनों के एफडी पर 8.51 फीसदी ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नगारिकों को इस पर 8.76 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। 18 माह से दो साल के जमा पर 8.01 फीसदी और बचत खाता पर 7 फीसदी तक का ब्याज देगा। दोनों बैंकों की दरें एक मार्च से लागू हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed