सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   ICICI Bank hikes interest rates on fixed deposits by 5 to 10 basis points on various tenure

राहत: आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां जानें कितना होगा फायदा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Tue, 22 Mar 2022 04:24 PM IST
सार

ICICI Bank Hikes Interest Rates On Fixed Deposits: आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। दरों में बदलाव दो से पांच करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन पर पांच से दस बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। 
 

विज्ञापन
ICICI Bank hikes interest rates on fixed deposits by 5 to 10 basis points on various tenure
ICICI बैंक - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसबीआई, एक्सिस और एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों की तरह अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। दरों में बदलाव दो से पांच करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है। 

Trending Videos


5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 22 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं। यहां बता दें कि बैंक ने 1 साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। जबकि, बाकी की अवधि की एफडी पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बदलाव के बाद नई ब्याज दरें
बदली हुई दरों के मुताबिक, मंगलवार से एक साल से 389 दिन और 390 दिन से 15 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर आम और वरिष्ठ नागरिक, दोनों को 4.15 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस अवधि की एफडी पर पहले ब्याज दर 4.05 फीसदी ब्याज दर थी। वहीं बैंक 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.20 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस अवधि पर बैंक पहले 4.10 फीसदी ब्याज मिलता था। 

इन ब्याज दरों में बदलाव नहीं
बैंक की ओर से 18 महीने से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर पांच बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.30 फीसदी कर दी है, जिसपर पहले ब्याज दर 4.25 फीसदी थी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि की एफडी पर 4.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और यही जारी रहेगी। जबकि, 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर 3.70 फीसदी है.

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed