सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   ICICI Bank REVISES minimum balance requirement after backlash

ICICI: आईसीआईसीआई बैंक ने वापस लिया बचत खाते से जुड़ा फैसला, घटाई न्यूनतम शेष राशि की सीमा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 13 Aug 2025 09:32 PM IST
सार

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने भारी विरोध के बाद शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए न्यूनतम शेष राशि की सीमा को घटा दिया है। 

विज्ञापन
ICICI Bank REVISES minimum balance requirement after backlash
आईसीआईसीआई बैंक - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है, जिसमें उसने शहरी क्षेत्रों में बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि को 50,000 रुपये कर दिया था। जिसके बाद लोगों के बीच इस फैसले के खिलाफ रोष देखने को मिला था। इससे पहले बैंक ने एक अगस्त से महानगरों में खुलने वाले नए बचत खातों के लिए यह सीमा 10,000 रुपये से पांच गुना बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी थी।

Trending Videos


अब इतना रखना होगा न्यूनतम बैलेंस
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक सूचना में कहा,  ग्राहकों की बहुमूल्य प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इन प्रावधानों को उनकी अपेक्षाओं एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप संशोधित किया है।  संशोधित मानकों के तहत पिछले आदेश को वापस लेते हुए बैंक ने अब महानगरों और शहरी इलाकों में यह सीमा 50000 रुपये से घटाकर सिर्फ 15,000 रुपये कर दी गई है। कस्बों और ग्रामीण इलाकों के लिए न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) क्रमशः 7500 रुपये एवं 2500 रुपये कर दिया गया है, जो एक अगस्त से पहले क्रमशः 5,000 रुपये एवं 2,000 रुपये था।  
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यूनतम बैलेंस की पिछली सीमा की तुलना में सभी श्रेणियों में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। हालांकि यह पिछले संशोधन की तुलना में कम है। हालांकि नई शर्तें वेतन खातों, वरिष्ठ नागरिकों/ पेंशनभोगियों, बुनियादी बचत बैंक जमा खाता/ प्रधानमंत्री जनधन योजना और विशेष जरूरत वाले लोगों के खातों पर लागू नहीं होंगी।

इसके साथ ही 31 जुलाई, 2025 से पहले बैंक में खोले गए बचत खातों पर भी इन बदलावों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक का यह कदम उस समय आया है जब भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंक न्यूनतम राशि पर जुर्माना या तो हटा चुके हैं या उसमें कटौती कर चुके हैं।

क्या होता है न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस?
एमएबी वह न्यूनतम राशि है, जो ग्राहक को अपने खाते में न्यूनतम रखनी जरूरी होती है। इससे कम बैलेंस होने पर बैंक छह प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपये (जो भी कम हो) का जुर्माना वसूल सकता है।

वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नकद लेनदेन के नियमों में भी बदलाव किया है। ग्राहकों को प्रति माह तीन मुफ्त नकद जमा लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इनकी कुल राशि 1 लाख रुपये तक होगी। इससे ज्यादा जमा पर 150 रुपये प्रति लेनदेन या 1,000 रुपये जमा पर 3.50 रुपये (जो भी ज्यादा हो) का शुल्क लगेगा।

ये भी पढ़ें: RBI: 4 अक्तूबर से बदल जाएगी चेक भुगतान की प्रक्रिया, मात्र कुछ घंटे में हो जाएंगे क्लियर; RBI का बड़ा फैसला

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed