आईसीएल फिनकॉर्प: दिल्ली में जोनल ऑफिस और पांच नई शाखाओं का शुभारंभ, जानिए क्या है प्लान
ICL Fincorp: आईसीएल फिनकॉर्प ग्राहक-केंद्रित वित्तीय सेवाओं को दिल्लीवासियों के और करीब लाना चाहती है। कंपनी ने नया जोनल ऑफिस दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के केंद्र में स्थापित किया है। यह दफ्तर क्षेत्रीय संचालन का मुख्य केंद्र होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
विस्तार
आईसीएल फिनकॉर्प ने वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और राष्ट्रीय विकास को गति देने के मकसद से आज दिल्ली में अपने जोनल ऑफिस और पांच नई शाखाओं का भव्य उद्घाटन किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित शाखा में आयोजित हुआ।
आईसीएल फिनकॉर्प ग्राहक-केंद्रित वित्तीय सेवाओं को दिल्लीवासियों के और करीब लाना चाहती है। नया जोनल ऑफिस दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के केंद्र में स्थापित किया गया है। यह दफ्तर क्षेत्रीय संचालन का मुख्य केंद्र होगा। इसके साथ ही पांच नई शाखाएं कनॉट प्लेस, मालवीय नगर, करोल बाग, राजिंदर नगर और रोहिणी में खोली गई हैं। इन नई शाखाओं से ग्राहकों को बेहतर सुविधा और व्यापक पहुंच मिलेगी।
कंपनी के पास 2000 से अधिक कर्मचारी और 300 से अधिक शाखाएं
कंपनी तीन दशक से अधिक की विरासत के साथ देश की अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के रूप में जानी जाती है। कंपनी के पास 2000 से अधिक कर्मचारी, 300 से अधिक शाखाएं और 35 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं।
आईसीएल फिनकॉर्प के चेयरमैन एडवोकेट केजी अनिलकुमार ने कहा, “पिछले तीन दशकों से आईसीएल फिनकॉर्प विश्वसनीयता, पारदर्शिता और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रतीक रही है। यह विस्तार हमारे उस विजन को मजबूत करता है कि हम ग्राहकों को अधिक सुविधा और पहुंच प्रदान करें।"
कार्यक्रम के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम का उद्घाटन एडवोकेट केजी अनिलकुमार, गुडविल एंबेसडर, इंडिया-क्यूबा ट्रेड कमिश्नर और आईसीएल फिनकॉर्प के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया। इस दौरान उमा अनिलकुमार, वाइस चेयरमैन व सीईओ ने दीप प्रज्वलन किया। स्वागत भाषण डॉ. राजश्री अजित, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने दिया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन सीएस शिंटो स्टैनली, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।