सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   If you want relief from heavy interest on home loan then definitely adopt this special method invest in SIP

Home Loan: होम लोन के भारी ब्याज से राहत चाहते हैं, तो जरूर अपनाएं खास तरीका; एसआईपी में करें निवेश

कालीचरण Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 01 Sep 2025 04:54 AM IST
सार

निवेश सलाहकारों का कहना है कि होम लोन के भारी ब्याज से बचने के लिए ईएमआई शुरू होने के साथ एसआईपी में निवेश करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप ईएमआई के 12 से 15 फीसदी के बराबर रकम हर माह एसआईपी में डालते हैं, तो होम लोन खत्म होते-होते आपके पास उस पर लगने वाले भारी भरकम ब्याज जितना पैसा जमा हो जाएगा।

विज्ञापन
If you want relief from heavy interest on home loan then definitely adopt this special method invest in SIP
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोविड-19 काल के बाद से मकान की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है। दिल्ली, नोएडा, गुरूग्राम या देश के किसी भी बड़े शहर में मकान खरीदना अब चुनौती बन गई है। अगर होम लोन लेकर मकान खरीदते हैं, तो मूल कर्ज से ज्यादा आपको ब्याज चुकाना पड़ता है।

Trending Videos


निवेश सलाहकारों का कहना है कि होम लोन के भारी ब्याज से बचने के लिए ईएमआई शुरू होने के साथ एसआईपी में निवेश करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप ईएमआई के 12 से 15 फीसदी के बराबर रकम हर माह एसआईपी में डालते हैं, तो होम लोन खत्म होते-होते आपके पास उस पर लगने वाले भारी भरकम ब्याज जितना पैसा जमा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: New Rules: एलपीजी की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड पर शुल्क तक...आज से बदलेंगे कई नियम, यहां जानें सब कुछ

होम लोन से अधिक होती है ब्याज की राशि
अगर आप 20 साल की अवधि के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर पर 50 लाख रुपये का होम लोन ले रहे हैं, तो हर महीने 42,603 रुपये की ईएमआई बनेगी। कर्ज अवधि खत्म होते-होते आपको ब्याज के रूप में 52.24 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करना होगा। यह राशि मूल कर्ज से अधिक है। इस तरह, आप बैंक को कुल 1.02 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करेंगे।

ऐसे समझें ब्याज और बचत का पूरा गणित

  • होम लोन की गणना
  • कुल कर्ज : 50 लाख रुपये
  • कर्ज की अवधि : 20 साल
  • ब्याज दर : 8.25 फीसदी
  • ईएमआई : 42,603 रुपये
  • ब्याज : 52,24,788 रुपये
  • इस तरह, बैंक को होने वाला कुल भुगतान : 1.02 करोड़ रुपये

एसआईपी का लेखाजोखा

  • मासिक निवेश : 6,390 रुपये
  • अवधि : 20 साल, रिटर्न : 12%
  • कुल निवेश : 15,33,600 रुपये
  • कुल रिटर्न : 43,44,289 रुपये
  • इस तरह, 20 साल के बाद आपके पास एसआईपी के रूप में जमा फंड : 58,77,889 रुपये

तो पूरी तरह कर्जमुक्त हो सकता है आपका घर
उपरोक्त गणना से स्पष्ट है कि एसआईपी में धीरे-धीरे निवेश कर आपने 20 साल में होम लोन पर चुकाए गए ब्याज से ज्यादा रकम जमा कर ली। अगर आप अपनी आरि्थक सि्थति के हिसाब से एसआईपी में मासिक निवेश की रकम बढ़ाने में सक्षम हैं, तो पूरा घर कर्जमुक्त हो सकता है।

ये भी पढ़ें: RBI: निजी कंपनियों का निवेश 21.5% बढ़कर 2.67 लाख करोड़ पहुंचा, मजबूत अर्थव्यवस्था-ब्याज दर में कटौती से तेजी

रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का मिलता है लाभ

एसआईपी बड़े काम की चीज है। इसकी मदद से आप ब्याज की पूरी रकम बचा सकते हैं। इसमें निवेश का प्राथमिक फायदा रुपी कॉस्ट एवरेजिंग के लाभ में निहित है। बाजार में गिरावट के दौरान निवेशकों को अधिक संख्या में म्यूचुअल फंड यूनिट मिलते हैं, जिससे उनकी औसत लागत घटती है। बाजार में जब सुधार होता है, तो निवेशकों को एकतरफा तेजी वाले बाजार की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है।  -स्वीटी मनोज जैन, निवेश एवं टैक्स विशेषज्ञ

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed