{"_id":"6822ed5df29c40b5b30b9f92","slug":"india-proposes-retaliatory-tariffs-on-select-usa-goods-against-steel-duties-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tariffs: अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकता है भारत, स्टील शुल्क के खिलाफ कार्रवाई पर कर रहा विचार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Tariffs: अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकता है भारत, स्टील शुल्क के खिलाफ कार्रवाई पर कर रहा विचार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 13 May 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत दुनिया में कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। ऐसे में ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क का भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik

विस्तार
अमेरिका के स्टील पर शुल्क लगाने के फैसले के बाद अब भारत भी अब अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) को इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। अमेरिका भारतीय स्टील और एल्युमीनियम के निर्यात पर शुल्क वसूल रहा है।
अमेरिका के स्टील शुल्क से बुरी तरह प्रभावित हुआ है भारत का निर्यात
भारत ने विश्व व्यापार संगठन को सोमवार को दिए नोटिस में कहा है कि भारत छूट को समाप्त कर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा सकता है। भारत का कहना है कि ये अपने बचाव में उठाया गया कदम है। भारत का कहना है कि अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क लगाए जाने से उसके करीब 7.6 अरब डॉलर के निर्यात पर असर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल सत्ता में आने के बाद अपने संरक्षणवादी दृष्टिकोण को जारी रखा और दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में शुल्क लगाए थे।
ये भी पढ़ें- US Tariff: टैरिफ की वजह से अप्रैल महीने में लगी महंगाई की जबरदस्त मार, अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट में खुलासा
अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश
भारत दुनिया में कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। ऐसे में ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क का भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है। अब जिस तरह से भारत ने अमेरिका के कुछ उत्पादों पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, उससे दोनों देशों में व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। गौरतलब है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता होने के करीब है।
ये भी पढ़ें- India-UK FTA: मुक्त व्यापार समझौते के बाद चाइनीज माल की एंट्री रोकने की चुनौती, घरेलू कंटेंट पर फोकस
विज्ञापन
Trending Videos
अमेरिका के स्टील शुल्क से बुरी तरह प्रभावित हुआ है भारत का निर्यात
भारत ने विश्व व्यापार संगठन को सोमवार को दिए नोटिस में कहा है कि भारत छूट को समाप्त कर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा सकता है। भारत का कहना है कि ये अपने बचाव में उठाया गया कदम है। भारत का कहना है कि अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क लगाए जाने से उसके करीब 7.6 अरब डॉलर के निर्यात पर असर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल सत्ता में आने के बाद अपने संरक्षणवादी दृष्टिकोण को जारी रखा और दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में शुल्क लगाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- US Tariff: टैरिफ की वजह से अप्रैल महीने में लगी महंगाई की जबरदस्त मार, अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट में खुलासा
अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश
भारत दुनिया में कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। ऐसे में ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क का भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है। अब जिस तरह से भारत ने अमेरिका के कुछ उत्पादों पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, उससे दोनों देशों में व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। गौरतलब है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता होने के करीब है।
ये भी पढ़ें- India-UK FTA: मुक्त व्यापार समझौते के बाद चाइनीज माल की एंट्री रोकने की चुनौती, घरेलू कंटेंट पर फोकस
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन