{"_id":"6822b4db00d0899ab404624e","slug":"us-china-trade-wall-street-stocks-finished-solidly-higher-after-us-china-de-escalate-trade-war-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Market: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में कम हो रही तल्खी, रिश्तों में नई शुरुआत से शेयर बाजार में उछाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
US Market: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में कम हो रही तल्खी, रिश्तों में नई शुरुआत से शेयर बाजार में उछाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 13 May 2025 08:26 AM IST
विज्ञापन
सार
US-China Trade: अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में सुधार की शुरुआत हो चुकी है। इससे व्यापार टैक्स में कमी से बाजार को राहत मिली है। वहीं निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं, लेकिन स्थायी समाधान अभी भी दूर है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI

विस्तार
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) की तल्खी अब कम होती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के रिश्तों में 'पूरी तरह से नई शुरुआत' का एलान किया है। इसके बाद सोमवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख शेयर बाजार सूचकांकों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में शानदार तेजी
यह भी पढ़ें - US-China Ties: 'चीन के साथ संबंध अब बहुत अच्छे', जेनेवा में टैरिफ पर सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिका-चीन वार्ता में क्या हुआ?
बीते हफ्ते स्विट्जरलैंड में अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। बातचीत का नतीजा यह निकला कि अमेरिका अब चीनी सामानों पर 145 फीसदी के भारी टैक्स की बजाय सिर्फ 30 फीसदी टैक्स लगाएगा। वहीं चीन अमेरिकी उत्पादों पर 125 फीसदी टैक्स से घटाकर 10 फीसदी टैक्स करेगा। यह एक अस्थायी समझौता है, लेकिन इसे व्यापार युद्ध को शांत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
ब्रिटेन से भी हुआ समझौता
पिछले हफ्ते अमेरिका और ब्रिटेन के बीच भी व्यापार को लेकर एक सकारात्मक समझौता हुआ है। जानकारों का कहना है कि इन दोनों बड़ी घोषणाओं से कंपनियों का भरोसा बढ़ेगा, और वे भविष्य की निवेश और खर्च से जुड़ी योजनाएं बना सकेंगी। ब्रीफिंग डॉट कॉम ने लिखा: 'इन फैसलों से व्यापारियों को लगेगा कि भविष्य में स्थायी समझौता हो जाएगा, जिससे वे अपने निवेश और खर्च से जुड़े फैसले लेने में हिचकिचाएंगे नहीं।'
यह भी पढ़ें - US Drug Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर; कंपनियों को मिलेंगे 30 दिन
कुछ सवाल अब भी बाकी हैं
एबीबीडब्ल्यू के जानकार कॉर्ल हेलिंग ने कहा, 'अभी भी बहुत सारे विवरण तय किए जाने बाकी हैं। यह साफ है कि असली और स्थायी समझौते के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।' यानी यह समझौता भले ही बाजार के लिए राहत की खबर हो, लेकिन यह अंतिम नहीं है। अभी भी कई मुद्दों पर बातचीत और सहमति की जरूरत है।
सबकी निगाहें महंगाई आंकड़ों पर टिकी
अब बाजार की नजरें मंगलवार को आने वाले अमेरिका के महंगाई (सीपीआई) के आंकड़ों पर टिकी हैं। ये आंकड़े अप्रैल महीने के लिए होंगे। विशेषज्ञ देखना चाहेंगे कि व्यापार युद्ध के कारण जो टैक्स (टैरिफ) लगाए गए थे, उनका असर आम लोगों के खर्च और महंगाई पर कितना पड़ा। अगर महंगाई बढ़ती है, तो यह संकेत देगा कि टैक्स का बोझ उपभोक्ताओं तक पहुंचा है। अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है, तो यह बाजार के लिए और भी अच्छी खबर होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
शेयर बाजार में शानदार तेजी
- डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज: 2.8 फीसदी की छलांग के साथ 42,410.10 पर बंद हुआ।
- एसएंडपी 500: 3.3% बढ़कर 5,844.19 पर बंद।
- नैस्डैक कंपोजिट: 4.4% की जोरदार उछाल के साथ 18,708.34 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें - US-China Ties: 'चीन के साथ संबंध अब बहुत अच्छे', जेनेवा में टैरिफ पर सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका-चीन वार्ता में क्या हुआ?
बीते हफ्ते स्विट्जरलैंड में अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। बातचीत का नतीजा यह निकला कि अमेरिका अब चीनी सामानों पर 145 फीसदी के भारी टैक्स की बजाय सिर्फ 30 फीसदी टैक्स लगाएगा। वहीं चीन अमेरिकी उत्पादों पर 125 फीसदी टैक्स से घटाकर 10 फीसदी टैक्स करेगा। यह एक अस्थायी समझौता है, लेकिन इसे व्यापार युद्ध को शांत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
ब्रिटेन से भी हुआ समझौता
पिछले हफ्ते अमेरिका और ब्रिटेन के बीच भी व्यापार को लेकर एक सकारात्मक समझौता हुआ है। जानकारों का कहना है कि इन दोनों बड़ी घोषणाओं से कंपनियों का भरोसा बढ़ेगा, और वे भविष्य की निवेश और खर्च से जुड़ी योजनाएं बना सकेंगी। ब्रीफिंग डॉट कॉम ने लिखा: 'इन फैसलों से व्यापारियों को लगेगा कि भविष्य में स्थायी समझौता हो जाएगा, जिससे वे अपने निवेश और खर्च से जुड़े फैसले लेने में हिचकिचाएंगे नहीं।'
यह भी पढ़ें - US Drug Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर; कंपनियों को मिलेंगे 30 दिन
कुछ सवाल अब भी बाकी हैं
एबीबीडब्ल्यू के जानकार कॉर्ल हेलिंग ने कहा, 'अभी भी बहुत सारे विवरण तय किए जाने बाकी हैं। यह साफ है कि असली और स्थायी समझौते के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।' यानी यह समझौता भले ही बाजार के लिए राहत की खबर हो, लेकिन यह अंतिम नहीं है। अभी भी कई मुद्दों पर बातचीत और सहमति की जरूरत है।
सबकी निगाहें महंगाई आंकड़ों पर टिकी
अब बाजार की नजरें मंगलवार को आने वाले अमेरिका के महंगाई (सीपीआई) के आंकड़ों पर टिकी हैं। ये आंकड़े अप्रैल महीने के लिए होंगे। विशेषज्ञ देखना चाहेंगे कि व्यापार युद्ध के कारण जो टैक्स (टैरिफ) लगाए गए थे, उनका असर आम लोगों के खर्च और महंगाई पर कितना पड़ा। अगर महंगाई बढ़ती है, तो यह संकेत देगा कि टैक्स का बोझ उपभोक्ताओं तक पहुंचा है। अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है, तो यह बाजार के लिए और भी अच्छी खबर होगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन