सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Ceasefire: Why were many flights cancelled just 12 hours after resumed what did Indigo and Air India say?

Flight Cancelled: बहाल होने के 12 घंटे बाद ही फिर क्यों रद्द हुईं कई उड़ानें, इंडिगो-एयर इंडिया ने क्या कहा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 13 May 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

सीजफायर के एलान के बाद एक बार फिर सोमवार रात पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। हालांकि, कुछ देर बाद ही हालात काबू में आ गए और स्थिति नियंत्रण में बताई गई। इस बीच विमानन कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट और अमृतसर के लिए सभी फ्लाइट्स आज के लिए रद्द कर दी हैं।  

Ceasefire: Why were many flights cancelled just 12 hours after resumed what did Indigo and Air India say?
हवाई सेवाएं प्रभावित - फोटो : Amar Ujala
loader

विस्तार
Follow Us

इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार को फिर से अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ और तीन अन्य सीमावर्ती शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने कहा कि उसने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए आने-जाने वाली उड़ान का संचालन रद्द कर दिया है। इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें भी रद्द कर दी है।

Trending Videos


आज के लिए इंडिगो और एयर इंडिया की एडवाइजरी

  • इंडिगो ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि नए घटनाक्रमों को देखकर और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • इसके बाद एयर इंडिया ने ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।




पहले समझिए कम शब्दों में समझिए विमानन सेवाओं के इस पूरे मामले को... 
नागरिक विमानन नियामक ने बीते दिन ही श्रीनगर और अमृतसर समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया था। हालांकि, सोमवार को सांबा में ड्रोन की हलचल को देखते हुए कुछ सीमावर्ती शहरों के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ाने रद्द करनी पड़ीं। इससे पहले 9 मई को देश के 32 हवाई अड्डों को बंद करने का निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर लिया गया। फिर 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। इसके दो दिन बाद यानी 12 मई की सुबह बंद हवाई अड्डों को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया।




अब विस्तार से बताते हैं कि क्यों और कब बंद करने पड़े थे 32 हवाई अड्डे
9 मई को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन को नोटिस (NOTAM) की एक सीरीज जारी की, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई। डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि परिचालन कारणों से यह पाबंदी 9 मई 2025 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 0529 IST तक) तक प्रभावी रहेगा। इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन और जम्मू शामिल थे। इससे पहले कम से कम 24 हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था।

32 हवाईअड्डों पर परिचालन शुरू करने के आदेश कब और क्यों आया?
बीते दिन एएआई ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के मद्देनजर पिछले सप्ताह अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए समझौता किया। इसके बाद यह कदम उठाया गया।



30 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया था हवाई क्षेत्र
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। पहलगाम हवाई हमले में 26 लोग मारे गए थे। इससे पहले 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Advisory: जम्मू-अमृतसर सहित इन शहरों के लिए आज की उड़ानें रद्द; इंडिगो-एयर इंडिया ने इस वजह से उठाया कदम 
एक और वार से नेस्तनाबूत होता पाकिस्तान: ऑस्ट्रिया के रक्षा विशेषज्ञ ने भारत को करार दिया विजेता, बताईं वजहें 
ग्राउंड जीरो: खुले बाजार तो लौटी रौनक...घरों की ओर वापस आने लगे बाशिंदे, पाकिस्तान की फितरत से हैं आशंकित 
India's New Policy on Pakistan: भारत ने इस तरह खींच दी नई लकीर, पीएम मोदी बोले-न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे






संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed