{"_id":"682234bd7c009b943d03e799","slug":"us-drug-price-medicines-will-become-cheaper-in-america-trump-signs-executive-order-companies-will-get-30-days-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Drug Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर; कंपनियों को मिलेंगे 30 दिन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
US Drug Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाएं, ट्रंप का कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर; कंपनियों को मिलेंगे 30 दिन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 12 May 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका में दवाएं सस्ती होंगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, इसके बाद दवा कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए 30 दिन का समय मिलेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई वीडियो

विस्तार
अमेरिका में दवाएं 30 से 80 प्रतिशत तक सस्ती होने जा रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दवाओं की कीमतें कम करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद दवा कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
लाखों अमेरिकी नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
कार्यकारी आदेश में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को दवाओं के लिए नए मूल्य टैग तय करने के लिए कहा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस आदेश का उन लाखों अमेरिकी नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जिनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा है। सरकार के पास मेडिकेयर और मेडिकेड की तरफ से कवर की जाने वाली दवाओं के लिए भुगतान की जाने वाली कीमत को तय करने की शक्ति है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका में दवाओं के दाम अन्य देश की तुलना में काफी अधिक
सोमवार को कार्यकारी के आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया लिखा, हम सभी को एक समान भुगतान करना होगा। हम वही भुगतान करेंगे जो यूरोप करता है। मैं कई वर्षों से देख रहा हूं कि अमेरिका में दवाओं के दाम अन्य देश की तुलना में काफी ज्यादा हैं, लेकिन क्यों हैं? यह आज तक समझ नहीं पाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति दवाइयां सस्ती करने का आदेश जारी करेंगे
कभी-कभी तो एक कंपनी की प्रयोगशाला या प्लांट में निर्मित एक दवा अन्य कंपनियों की दवा की तुलना में पांच से 10 गुना ज्यादा महंगी होती हैं। फार्मा कंपनियां रिसर्च और निर्माण लागत को दवाइयों की ऊंची कीमतों का कारण बता रही हैं। मैं दवाइयां सस्ती करने का आदेश जारी करूंगा। इससे देश के नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा लागत में कमी आएगी।