सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indian telecom sector sees stable growth in the first quarter, sharp jump in Jio-Airtel 5G subscribers

Telecom: पहली तिमाही में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में स्थिर वृद्धि, जियो-एयरटेल के 5G ग्राहकों में तेज उछाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 20 Aug 2025 05:51 PM IST
सार

सेंटरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर ने पहली तिमाही में स्थिर वृद्धि दर्ज की। वहीं 5G अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या में तेज उछाल देखने को मिला। जियो और एयरटेल ने करोड़ों ग्राहक जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया को झटका लगा है। 

विज्ञापन
Indian telecom sector sees stable growth in the first quarter, sharp jump in Jio-Airtel 5G subscribers
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय दूरसंचार क्षेत्र ने पहली तिमाही में अनुमान के अनुरूप स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया है। सेंटरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान ग्राहकों की संख्या में स्थिर बढ़ोतरी देखी गई और 5G नेटवर्क के विस्तार पर लगातार काम जारी रहा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: GST Meeting: वित्त मंत्री जीएसटी पर राज्यों के मंत्री समूह से मिलीं; कर सुधारों की जरूरत के बारे में बताया
विज्ञापन
विज्ञापन


किसने- कितने ग्राहक जोड़े

  • इसमें कहा गया कि रिलायंस जियो ने 99 लाख की संख्या के साथ सबसे अधिक ग्राहक जोड़े। इससे उसका ग्राहक आधार 498.1 मिलियन हो गया। 
  • भारती एयरटेल ने अपने भारतीय वायरलेस कारोबार में 12 लाख ग्राहक जोड़े। इसमें 39 लाख ने स्मार्टफोन शामिल थे। इससे उसके 5जी उपयोगकर्ता आधार को 152 मिलयन तक बढ़ाने में मदद मिली। 
  • हालांकि वोडाफोन आइडिया को पांच लाख ग्राहकों का शुद्ध घाटा हुआ। इससे उसके 4G ग्राहकों की संख्या एक लाख रह गई। इसका 4G/5G ग्राहक आधार 127.4 मिलयन रह गया।  

ARPU में हुआ सुधार 
उद्योग जगत के एक प्रमुख मानक, प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में लगातार सुधार देखने को मिला।

  • एयरटेल ने 250 रुपये प्रति माह के साथ शीर्ष स्थान बनाए रखा। यह तिमाही-दर-तिमाही 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इसमें स्मार्टफोन के बढ़ते चलन और पोस्टपेड अपग्रेड का भी योगदान रहा।
  • जियो का एआरपीयू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 209 रुपये प्रति माह हो गया, जिसे इसके समृद्ध ग्राहक मिश्रण और मजबूत फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) अपनाने से बल मिला। 
  • वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू पिछली तिमाही के 164 रुपये से बढ़कर 165 रुपये हो गया। यह ग्राहक गुणवत्ता में क्रमिक सुधार को दर्शाता है।

 5G अपनाने में तेजी जारी रही

  • रिलायंस जियो के 5G ग्राहक 21.3 करोड़ तक पहुंच गए, जबकि एयरटेल ने तिमाही का समापन 15.2 करोड़ के साथ किया।
  • इस बीच, जियो ने तिमाही के दौरान 26 लाख नए कनेक्शन जोड़ते हुए 2 करोड़ घरेलू कनेक्शनों का आंकड़ा पार कर लिया, और जियोएयरफाइबर की बाजार हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक हो गई।
  • एयरटेल ने 0.94 मिलियन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की, जिसमें FWA के जरिए 0.54 मिलियन और 0.7 मिलियन नए पोस्टपेड उपयोगकर्ता शामिल हैं।
  • वोडाफोन आइडिया ने मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ और पटना में 5G सेवाओं का विस्तार किया है और अगस्त 2025 तक सभी 17 स्पेक्ट्रम सर्किलों को कवर करने की योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed