सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Industry eyes on Modi's visit to Oman, bilateral trade likely to double

Oman Visit: मोदी की ओमान यात्रा पर टिकी उद्योग जगत की निगाहें, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 17 Dec 2025 11:15 AM IST
सार

पीएम मोदी 17-18 दिसंबर को अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में ओमान की यात्रा करेंगे। यह दौरा भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है, जिसमें व्यापारिक और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर रहेगा। यात्रा का मुख्य केंद्र प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता होगा, जिसके लागू होने से अगले दो-तीन वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना है।

विज्ञापन
Industry eyes on Modi's visit to Oman, bilateral trade likely to double
पीएम मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के तीसरे और अंतिम चरण में 17-18 दिसंबर को ओमान की यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है और इसका मुख्य फोकस दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक रिश्तों को नई मजबूती देना है। इस दौरान प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर चर्चा केंद्र में रहेगी।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: इंडिगो संकट का असर ईंधन की मांग पर, दिसंबर में एटीएफ की बिक्री 4.1 प्रतिशत तक घटी

विज्ञापन
विज्ञापन

अगले दो-तीन वर्षों दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक सीईपीए के लागू होने के बाद अगले दो से तीन वर्षों में भारत-ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना है। यह समझौता भारत के लिए नए बाजार खोलेगा, जबकि ओमान को भी इससे कई अहम क्षेत्रों में लाभ मिलने की उम्मीद है। भारत को ओमान के पेट्रोकेमिकल सेक्टर से स्थिर आपूर्ति मिलने से ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, वहीं ओमान के लिए यह समझौता खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को संबोधित करने में सहायक होगा।


अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के पार्टनर अल्केश जोशी ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले कहा था कि  इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य CEPA है। इस समझौते को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है और यही दौरे का केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि यात्रा की अवधि भले ही कम हो लेकिन मुख्य फोकस वही बना हुआ है।  जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 23 घंटे के लिए ओमान आ रहे हैं। हम चाहते थे कि यह दौरा थोड़ा लंबा हो, क्योंकि ओमान में भारतीय प्रवासी लंबे समय से प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहे थे।

मोदी ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और वहां रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। अल अंसारी ग्रुप के संस्थापक और ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर किरण आशेर ने कहा कि  प्रधानमंत्री की यात्रा यहां हर भारतीय के लिए बेहद उत्साहजनक है। लोग उन्हें देखने, मिलने और उनका स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक रिश्तों और CEPA को लेकर यह यात्रा पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन देर से ही सही, अब यह पहल दोनों देशों के बीच कारोबारी समन्वय को नई दिशा देगी। यह दौरा भारत और ओमान के बीच व्यापारिक तालमेल को मजबूत करेगा। यहां के लोग भारत के साथ हर संभव क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। बता दें कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली से तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरे की शुरुआत जॉर्डन से हुई, इसके बाद वे इथियोपिया गए और अब अंतिम चरण में ओमान पहुंचेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed