सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   NCDEX receives in-principle approval from SEBI to launch mutual fund trading platform

NCDEX : एनसीडीईएक्स को सेबी से म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी, जानिए पूरा माजरा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नविता स्वरूप Updated Wed, 17 Dec 2025 11:33 AM IST
सार

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) को सेबी से म्यूचुअल फंड (एमएफ) लेनदेन प्लेटफॉर्म शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह कदम इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में प्रस्तावित प्रवेश की दिशा में पहला अहम चरण माना जा रहा है।

विज्ञापन
NCDEX receives in-principle approval from SEBI to launch mutual fund trading platform
mutual fund - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्यूचुअल फंड (एमएफ) लेनदेन प्लेटफॉर्म शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में प्रस्तावित प्रवेश का पहला कदम है। एनसीडीएक्स ने कहा एमएफ प्लेटफॉर्म इक्विटी ट्रेडिंग सिस्टम से स्वतंत्र रूप से काम करेगा और काफी कम समय में इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए अच्छी स्थिति में है। म्युचूअल फंड सब्सक्रिप्शन और रिडेम्पशन ऑर्डर की क्लियरिंग और सेटलमेंट एनसीडीएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेशनल सकमोडिटी क्लियरिंग लिमिटेड (एनसीसीएल) से किया जाएगा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Oman: 'भारत-ओमान रिश्तों को नई दिशा देगी पीएम मोदी की यात्रा', बोले राजदूत जीवी श्रीनिवास

विज्ञापन
विज्ञापन

म्यूचुलअ फंड प्लेटफॉर्म ग्रामीण और अर्ध शहरी बचत उत्पादों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्स कार्यकारी अधिकारी अरुण रास्ते ने कहा कि इक्विटी लॉन्च से पहले म्चूचुअल फंड प्लेटफॉर्म शुरू करना एक रणनीतिक निर्णय है। म्यूचुअल फंड नए निवेशकों के लिए सबसे सरल और सुरक्षित शुरुआत विकल्पों में से एक है और हमारा मानना है कि भारत की इक्विटी यात्रा यहीं से शुरू होती है। एनसीईएक्स का म्यूचुलअ फंड प्लेटफॉर्म ग्रामीण और अर्ध शहरी बचत उत्पादों, विनियमिम निवेश क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और इक्विटी में अधिक भागीदरी के लिए एम मजबूत रास्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कम राशि वाले एसआईपी और सुरक्षित एक्सचेंज-आधारित बुनियादी ढांचे के साथ, यह हमें भारत के लिए एक मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म प्रदान करने के एक कदम और करीब लाता है।

प्रस्तावित म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म के प्रमुख उद्देश्य

एक्सचेंज के अनुसार, प्रस्तावित प्लेटफॉर्म का उद्देश्य कम राशि वाले व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) जैसी सुविधाओं के माध्यम से म्यूचुअल फंड निवेश तक पहुंच का विस्तार करना है, विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में। इसका उद्देश्य मौजूदा ट्रेडिंग सदस्यों को एक अतिरिक्त व्यवसाय लाइन प्रदान करके उनका समर्थन करना और इक्विटी सेगमेंट के लॉन्च से पहले कैश मार्केट बेस का निर्माण करना भी है। यह कदम पूंजी बाजारों में भागीदारी बढ़ाने के नियामक प्रयासों के अनुरूप है। म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपेक्षाकृत छोटे निवेश करने की सुविधा देते हैं, साथ ही सेबी द्वारा विनियमित, एक्सचेंज-संचालित प्रणाली के माध्यम से विविध, पेशेवर रूप से प्रबंधित पोर्टफोलियो तक पहुंच प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।


2003 में स्थापित एनसीडीईएक्स एक सेबी विनियमित एक्सचेंज है जो मुख्य रूप से कमोडिटी डेरिवेटिव्स, विशेष रूप से कृषि कमोडिटीज पर केंद्रित है। एक्सचेंज ने एक कई केटेगरी  एक्सचेंज के रूप में काम करने की अपनी दीर्घकालिक रणनीति के हिस्से के रूप में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में विस्तार करने की योजना की रूपरेखा तैयार की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed