{"_id":"5d58f2c28ebc3e89a853d669","slug":"it-department-to-change-the-way-it-communicates-now-friendlier-with-taxpayers","type":"story","status":"publish","title_hn":"आयकर विभाग के 'धमकीभरे' नोटिस से न हों परेशान, नियम में हुआ ये बदलाव","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आयकर विभाग के 'धमकीभरे' नोटिस से न हों परेशान, नियम में हुआ ये बदलाव
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Mon, 19 Aug 2019 10:38 AM IST
सार
- आयकर विभाग ने करदातों को दी बड़ी राहत
- 'धमकीभरे' नोटिस के बजाए नरम रुख रखते हुए विभाग भेजेगा एसएमएस
- टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में होगा विभाग का ध्यान
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप भी आयकर विभाग के 'धमकीभरे' नोटिस से परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि आयकर विभाग ने करदातों को एक बड़ी राहत दी है। आयकर रिटर्न भरते समय अगर आप कोई जानकारी देना भूल जाते हैं, तो भी विभाग आपसे सख्ती से पेश नहीं आएगा। बल्कि थोड़ा नरम रुख रखते हुए विभाग आपको एसएमएस या किसी और माध्यम से सूचित कर देगा।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: छोटे कर्जदारों को नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, माफ होगा इन सबका लोन
विज्ञापन
विज्ञापन
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, विभाग का ध्यान अब टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में होगा। आईटीआर फाइल करने में गड़बड़ी की स्थिति में अब वैसे ही एसएमएस भेजा जाएगा, जैसे टीडीएस डिपॉजिट के लिए भेजा जाता है। रिटर्न फाइल करने के लिए जैसे विभाग की ओर से रिमाइंडर्स भेजे जाते हैं, वैसे ही लेनदेन से जुड़े रिमाइंडर भेजे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बंपर कमाई के लिए घर पर खोलें पोस्ट ऑफिस, बस करना होगा ये छोटा सा काम
दरअसल सरकार ने आयकर विभाग को आदेश दिया है कि वह किसी भी करदाता को परेशान नहीं करे। अधिकारियों से कहा गया है कि वे टैक्स वसूली के लिए लोगों को जागरूक करें और प्रोत्साहन के जरिए टैक्स वसूली की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें: अब पैसों की न करें फिक्र, घर पर ये सात बिजनेस खोलकर होगी मोटी कमाई
इस संदर्भ में सरकार ने कहा है कि अगर कोई टैक्स जमा करने में गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ तय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से जुड़ी जानकारी का ऑनलाइन रेकॉर्ड भी रहेगा। इससे मामले की तुरंत जांच संभव हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा पैसा कमाती हैं ये सेलिब्रिटी, कुछ ऐसी है इनकी लग्जरी लाइफ