{"_id":"6638c47891a47046410e1791","slug":"jet-airways-founder-naresh-goyal-gets-interim-bail-in-money-laundering-case-from-bombay-high-court-2024-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jet Airways: बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को अंतरिम जमानत दी, धन शोधन का है मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Jet Airways: बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को अंतरिम जमानत दी, धन शोधन का है मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 06 May 2024 05:22 PM IST
सार
Jet Airways: जस्टिस एनजे जामदार की पीठ ने दो महीने की अंतरिम जमानत की याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि गोयल को जमानत के तौर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ ही मुंबई से बाहर जाने के लिए उन्हें ट्रायल कोर्ट की अनुमति लेनी होगी।
विज्ञापन
नरेश गोयल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को चिकित्सकीय आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी है। गोयल को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। जस्टिस एनजे जामदार की पीठ ने दो महीने की अंतरिम जमानत की याचिका स्वीकार करते हुए कहा कि गोयल को जमानत के तौर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ ही मुंबई से बाहर जाने के लिए उन्हें ट्रायल कोर्ट की अनुमति लेनी होगी।
Trending Videos
हाईकोर्ट ने गोयल को अपना पासपोर्ट भी सरेंडर करने को कहा है।
75 वर्षीय गोयल ने मेडिकल और मानवता के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी। उन्होंने अदालत को बताया था कि वे और उनकी पत्नी अनिता गोयल दोनों ही कैंसर से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी में एक विशेष अदालत ने गोयल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि अदालत ने उन्हें अपनी पसंद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद गोयल ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। उन्होंने अदालत से चिकित्सकीय आधार पर रिहा करने की मांग की थी। उनके वकील हरीश साल्वे ने अदालत में अपील की थी कि गोयल को उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए अंतरिम जमानत दिया जाना चाहिए। हालांकि ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए हितेन वेनगांवकर ने गोयल की अपील का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि गोयल को जमानत ना देकर उनके अस्पताल की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
इस पर साल्वे की ओर से तर्क दिया गया था कि जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी बीमार हैं। गोयल को जांच एजेंसी ईडी ने सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया था। उनपर केनरा बैंक से मिले 538.62 करोड़ रुपये के लोन की राशि में हेरफेर करने का आरोप है। उनकी पत्नी को भी नवंबर 2023 में इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।