सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Jyotiraditya M. Scindia: Minister Jyotiraditya Scindia returned a smile on the face of a student upset with the airline, got the luggage delivered to the hostel

Jyotiraditya M. Scindia: परेशान छात्रा के चेहरे पर सिंधिंया ने लौटायी मुस्कान, सामान हॉस्टल तक पहुंचवाया 

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Tue, 05 Jul 2022 05:07 PM IST
सार

अनुष्का नाम की छात्रा ने अपने बुरे अनुभव को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने पोस्ट में छात्रा ने बताया था कि इंडिगो के विमान की लेट-लतीफी के चलते उन्हें 4 अलग-अलग एयरपोर्ट का चक्कर काटना पड़ा जिस वजह से उनका सामान भी उन्हें नहीं मिल पाया।

विज्ञापन
Jyotiraditya M. Scindia: Minister Jyotiraditya Scindia returned a smile on the face of a student upset with the airline, got the luggage delivered to the hostel
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक छात्रा को मदद करने खबरें सामने आई हैं। खबरों के अनुसार एक कॉलेज छात्रा को इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

Trending Videos


अनुष्का नाम की छात्रा ने अपने बुरे अनुभव को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने पोस्ट में छात्रा ने बताया था कि इंडिगो के विमान की लेट-लतीफी के चलते उन्हें 4 अलग-अलग एयरपोर्ट का चक्कर काटना पड़ा जिस वजह से उनका सामान भी उन्हें नहीं मिल पाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


छात्रा की यह पोस्ट जब केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखी तो उन्होंने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया और छात्रा का सामान उनके हॉस्टल के गेट पर पहुंचाने का इंतजाम कर उन्होंने सोशल मीडिया पर ही छात्रा को बताया कि उनका लगेज उनके हॉस्टल गेट की तक पहुंच गया है। अंत में सामान मिलने के बाद छात्रा ने राहत की सांस ली। आइए जानते हैं कैसे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन कंपनी की लापरवाही से परेशान एक छात्रा की मदद की। 
 

दरअसल, बीते 3 जुलाई (रविवार) को अनुष्का नाम की एक ट्विटर यूजर ने दो ट्वीट कर इंडिगो की फ्लाइट के दौरान हुई परेशानी का जिक्र किया था। अनुष्का ने एक के बाद एक किए गए दो ट्वीट में बताया था कि इंडिगो एयरलाइन के विमान में मेरा अनुभव बहुत भयानक रहा। एयरलाइन की अक्षमता और देरी के कारण मुझे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में 24 घंटों के अंदर 4 अलग-अलग एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ा। आखिरकार जब मैं डेस्टिनेशन पर पहुंची तो मैने पाया कि मेरा चेक-इन लगेज अभी तक नहीं मिला है।

परेशान छात्रा ने बताया कि जब उन्होंने इस बात की शिकायत एयरलाइन कंपनी से की तो अगले दिन उन्हें फिर एयरपोर्ट आने को कहा गया। छात्रा ने अपनी ट्वीट में इसी परेशानी का जिक्र करते हुए इंडिगो एयरलाइन से सवाल किए थे। उन्होंने इस दौरान होने वाली मानसिक और शारीरिक परेशानी पर गुस्सा भी जाहिर किया था। उन्होंने ने यह भी बताया था कि उनका कॉलेज शहर से बाहर है और हर बार एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सात सौ से आठ सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

छात्रा ने परेशान होकर कहा था कि उन्होंने अब कभी इस विमान में सफर न करने का फैसला किया है। छात्रा की इस ट्वीट के बारे में जब केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता चला तो उन्होंने पहले छात्रा का सामान उनके हॉस्टल तक पहुंचाना सुनिश्चित किया, फिर ट्वीट किया कि आपका सामान हॉस्टल के गेट के पास पहुंचा दिया है, ख्याल रखिए। इसके बाद छात्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मीडिया में इस घटना की खबर आने के लोग केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed