{"_id":"673312f941b90ef0b90ae4b0","slug":"l-t-energy-gets-go-ahead-to-set-up-ntpc-s-thermal-power-plants-in-mp-and-bihar-2024-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"NTPC: एलएंडटी एनर्जी मध्य प्रदेश और बिहार में एनटीपीसी के ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करेगी, मिली मंजूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
NTPC: एलएंडटी एनर्जी मध्य प्रदेश और बिहार में एनटीपीसी के ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करेगी, मिली मंजूरी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 12 Nov 2024 02:04 PM IST
सार
NTPC: कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह परियोजना मध्य प्रदेश के गदरवारा और बिहार के नबीनगर में स्टेज-II ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण के लिए है। इस में एलएनटीपी में गदरवारा में 2x800 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र और नबीनगर में 3x800 मेगावाट संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज के लिए अनुबंध शामिल हैं।
विज्ञापन
एनटीपीसी, प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की एक व्यावसायिक इकाई एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस ने मंगलवार को बताया कि उसे भारत में प्रमुख ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से "सीमित नोटिस टू प्रोसीड" (एलएनटीपी) यानी मंजूरी मिली है।
Trending Videos
कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह परियोजना मध्य प्रदेश के गदरवारा और बिहार के नबीनगर में स्टेज-II ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण के लिए है। इस में एलएनटीपी में गदरवारा में 2x800 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र और नबीनगर में 3x800 मेगावाट संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज के लिए अनुबंध शामिल हैं। कंपनी ने कहा "एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस ने मध्य प्रदेश और बिहार में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से 'सीमित नोटिस टू प्रोसीड' (एलएनटीपी) प्राप्त किया है"।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्षेत्र में बॉयलर, टर्बाइन, इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी) और अन्य आवश्यक प्रणालियों सहित प्रमुख घटकों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग शामिल होगी। एलएंडटी इन परियोजनाओं के संबंधित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल इंजीनियरिंग पहलुओं को भी संभालेगा।
लार्सन एंड टुब्रो एक 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ईपीसी परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं में लगी हुई है। यह दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में काम करती है।