सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   L&T energy gets go-ahead to set up NTPC's thermal power plants in MP and Bihar

NTPC: एलएंडटी एनर्जी मध्य प्रदेश और बिहार में एनटीपीसी के ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करेगी, मिली मंजूरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 12 Nov 2024 02:04 PM IST
सार

NTPC: कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह परियोजना मध्य प्रदेश के गदरवारा और बिहार के नबीनगर में स्टेज-II ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण के लिए है। इस में एलएनटीपी में गदरवारा में 2x800 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र और नबीनगर में 3x800 मेगावाट संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज के लिए अनुबंध शामिल हैं।

विज्ञापन
L&T energy gets go-ahead to set up NTPC's thermal power plants in MP and Bihar
एनटीपीसी, प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की एक व्यावसायिक इकाई एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस ने मंगलवार को बताया कि उसे भारत में प्रमुख ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से "सीमित नोटिस टू प्रोसीड" (एलएनटीपी) यानी मंजूरी मिली है।

Trending Videos


कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह परियोजना मध्य प्रदेश के गदरवारा और बिहार के नबीनगर में स्टेज-II ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण के लिए है। इस में एलएनटीपी में गदरवारा में 2x800 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र और नबीनगर में 3x800 मेगावाट संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज के लिए अनुबंध शामिल हैं। कंपनी ने कहा "एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस ने मध्य प्रदेश और बिहार में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से 'सीमित नोटिस टू प्रोसीड' (एलएनटीपी) प्राप्त किया है"। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कार्यक्षेत्र में बॉयलर, टर्बाइन, इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी) और अन्य आवश्यक प्रणालियों सहित प्रमुख घटकों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग शामिल होगी। एलएंडटी इन परियोजनाओं के संबंधित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल इंजीनियरिंग पहलुओं को भी संभालेगा। 

लार्सन एंड टुब्रो एक 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ईपीसी परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं में लगी हुई है। यह दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में काम करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed