Insurance: गांवों में जीवन, स्वास्थ्य, संपत्तियों को मिलेगा कवर, दिसंबर तक ‘बीमा विस्तार’ के लॉन्चिंग की तैयार
ग्रामीण भारत के लिए जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति को कवर करने वाला बीमा उत्पाद इसी साल लॉन्च होने की संभावना है। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा। ग्रामण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए यह उत्पाद लांच किया जाएगा।
विस्तार
ग्रामीण भारत के लिए जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति को कवर करने वाला बीमा उत्पाद ‘बीमा विस्तार’ दिसंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी इंडस्ट्री संगठन ने बुधवार को दी। एक उद्योग संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price: दिल्ली में सोने की कीमतें 1.07 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी स्थिर
प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा पांच लाख रुपये तक का कवर
जीवन बीमा परिषद की बीमा जागरूकता समिति (आईएसी-लाइफ) के अध्यक्ष कमलेश राव ने बताया कि यह उत्पाद सभी बीमा कंपनियों के माध्यम से एक समान कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा। परिषद में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सहित सभी 26 जीवन बीमा कंपनियां सदस्य हैं। राव ने कहा कि देश के ग्रामण क्षेत्रों में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए यह उत्पाद लांच किया जाएगा।
बीमा कंपनियों का एयूएम वित्त वर्ष25 में 67 लाख करोड़ पहुंचा
देश में जीवन बीमा उद्योग की बात करते हुए, राव ने कहा कि सभी बीमा कंपनियों की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 67 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं कुल संग्रहित प्रीमियम पांच वर्षों में 10 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ा है।
बीमा जागरूकता के लिए 360 डिग्री अभियान
उन्होंने बताया कि आईएसी-लाइफ ने 'सबसे पहला जीवन बीमा' टैग लाइन के साथ देश में जीवन बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 360 डिग्री अभियान शुरू किया है। इस अभियान के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जो तीन वर्षों तक चलाया जाएगा। म्यूचुअल फंड उद्योग ने अपने उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए पहले ही 'म्यूचुअल फंड सही है' अभियान शुरू कर दिया है।
जीवन बीमा उद्योग बनाम म्यूचुअल फंड
यह पूछे जाने पर कि क्या जीवन बीमा उद्योग को म्यूचुअल फंडों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, राव ने कहा कि पांच साल की सीएजीआर के लिए जीवन बीमा कंपनियों के एयूएम में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं म्यूचुअल फंडों के लिए यह 17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आईएसी-लाइफ ने एक मार्केट रिसर्च कराया था। इसमें पता चला कि पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से एक है जहां जीवन बीमा के प्रवेश की उच्च संभावना है।