सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   LTCG: What is Capital Gains Account Scheme? Know how you can save tax even while making money from property?

LTCG: कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम क्या है? जानिए कैसे संपत्ति से पैसा बनाते हुए भी बचा सकते हैं टैक्स?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Tue, 11 Oct 2022 01:47 PM IST
सार

कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम (CGAS) में आपको शेयर, बांड, डेट या इक्विटी म्यूचुअल फंड और सोने या हीरे के आभूषण बेचते समय जमा हुए लाभ को ट्रांसफर करना होता है और इससे आपको टैक्स में लगभग 10-20 प्रतिशत की कटौती करने में मदद मिल सकती है।

विज्ञापन
LTCG: What is Capital Gains Account Scheme? Know how you can save tax even while making money from property?
कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम (CGAS)। - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप नया घर बनाने की योजना बना रहे हैं और इसके साथ ही लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की बचत करना चाहते हैं तो कैपिटल गेन्स अकाउंट स्कीम आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इस खाते में पूंजी रखने पर आपको लाभ पर भारी भरकम टैक्स चुकाने से भी राहत मिलती है वहीं दूसरी ओर से जमा पूंजी पर ब्याज की आमदनी भी होती है। बता दें कि कैपिटल गेन्स अकाउंट स्कीम को मुख्य रूप से लोगों को संपत्ति की बिक्री से हुए लाभ को फिर किसी अन्य असेट्स में निवेश करने के लिए प्रेरित करता है।

Trending Videos

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स क्या है?

किसी पूंजीगत संपत्ति के ट्रांसफर होने पर होने वाले लाभ पर कैपिटल गेन के तहत टैक्स लगाया जाता है, इसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स कहते हैं। शेयर बाजार, घर, संपत्ति, जेवर, कार, बैंक एफडी, एनपीएस और बॉन्ड की बिक्री से होने वाले मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्स की देनदारी बनती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम के क्या लाभ हैं?

कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम के जरिए शेयर बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स और ज्वैलरी को बेचने पर हुए लाभ को फिर से निवेश करने की सुविधा दी जाती है। कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम (CGAS) में आपको शेयर, बांड, डेट या इक्विटी म्यूचुअल फंड और सोने या हीरे के आभूषण बेचते समय जमा हुए लाभ को ट्रांसफर करना होता है और इससे आपको टैक्स में लगभग 10-20 प्रतिशत की कटौती करने में मदद मिल सकती है।

कैपिटल गेन अकाउंट से लाभ लेने से जुड़ी शर्तें

कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम के तहत सभी तरहत के लाभ पर राहत नहीं मिलती है। इसके  लिए सिर्फ ऊपर बताई गई असेट को बेचने पर ही अर्जित एलटीसीजी का ही उपयोग किया जा सकता है।  इसके अलावा आपको अपने लाभ को लंबी अवधि के रूप में वर्गीकृत करने के लिए बेचने से पहले अपने सूचीबद्ध शेयरों और इक्विटी म्यूचुअल फंड को कम से कम 12 महीने तक रखना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed