सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Market: Sensex dived by 570 points Nifty also fell Know the condition of gold-silver and rupee-dollar

बाजार अपडेट्स: सेंसेक्स ने लगाया 570 अंक का गोता, निफ्टी भी फिसला; जानें सोना-चांदी और रुपया-डॉलर का हाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 21 Sep 2023 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 672.13 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.80 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

Market: Sensex dived by 570 points Nifty also fell Know the condition of gold-silver and rupee-dollar
शेयर बाजार में गिरावट - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बीएसई सेंसेक्स 570.60 अंक का गोता लगाकार 66,230.24 और एनएसई निफ्टी 159.05 अंक टूटकर 19,742.35 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 83.09 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

Trending Videos


वहीं, विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 130 रुपये गिरकर 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


गिरावट लगातार तीसरे दिन जारी रही
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट लगातार तीसरे दिन जारी रही। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच निवेशकों ने वाहन, बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली की, जिससे बाजार नीचे आया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के महंगाई को काबू में रखने के लिए इस साल नीतिगत दर में एक बार और वृद्धि के संकेत से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 672.13 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.80 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 2.81 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन शामिल हैं।

दवा कंपनी ग्लेनमार्क 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी
दवा कंपनी ग्लेनमार्क अपनी जीवन विज्ञान इकाई की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। हिस्सेदारी निरमा की ओर से खरीदी जाएगी। इसे 5,651.5 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी है। कंपनी की ओर से यह सूचना दी गई है।

इरादतन कर्ज नहीं चुकाने वालों के लिए नियमों में बदलाव का प्रस्ताव
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को लेकर नियमों में व्यापक बदलाव का प्रस्ताव किया है। इसमें जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों की परिभाषा भी तय की गई है। इस श्रेणी में उन लोगों को रखा गया है, जिनके ऊपर 25 लाख रुपये या उससे अधिक का कर्ज है तथा भुगतान क्षमता होने के बावजूद उन्होंने उसे लौटाने से इनकार कर दिया। रिजर्व बैंक ने दिशानिर्देशों के मसौदे पर संबंधित पक्षों से 31 अक्तूबर तक सुझाव देने को कहा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed