सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mcap of seven of top ten most valued firms erodes Airtel TCS biggest laggards

Mcap: शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण 88 हजार करोड़ रुपये कम हुआ; इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 09 Nov 2025 03:32 PM IST
सार

आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 1,587 करोड़ रुपये गिरकर 9,59,540 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एलआईसी का मार्केट कैप 18,469 रुपये करोड़ बढ़कर 5,84,366 करोड़ रुपये हो गया।

विज्ञापन
Mcap of seven of top ten most valued firms erodes Airtel TCS biggest laggards
रिलायंस इंडस्ट्रीज - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में 88 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 722 और निफ्टी में 229 अंक की गिरावट आई। पिछले हफ्ते छुट्टियों की वजह से कम दिन हुआ कारोबार हुआ, इसी वजह से ये गिरावट आई। इक्विटी में कमजोर ट्रेंड के चलते भारती एयरटेल और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। 
Trending Videos


एलआईसी को हुआ फायदा
देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया फायदे में रहीं। भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन (बाजार पूंजीकरण) 30,506 करोड़ रुपये गिरकर 11,41,048 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस के मूल्यांकन में 23,680 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जो 10,82,658.42 करोड़ रुपये रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसा रहा अन्य कंपनियों का हाल
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,253 करोड़ रुपये गिरकर 5,67,308 करोड़ रुपये हो गया, और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11,164 करोड़ रुपये गिरकर 20,00,437 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7,303 करोड़ रुपये गिरकर 15,11,375 करोड़ रुपये हो गया, और इंफोसिस का मार्केट कैप 2,139 करोड़ रुपये गिरकर 6,13,750 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 1,587 करोड़ रुपये गिरकर 9,59,540 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एलआईसी का मार्केट कैप 18,469 रुपये करोड़ बढ़कर 5,84,366 करोड़ रुपये हो गया।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बाजार पूंजीकरण 17,492 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,400 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 14,965 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,721 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मूल्यांकन वाली घरेलू कंपनी बनी रही, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर आता है।

ये भी पढ़ें- Biz Updates: सेबी की निवेशकों को चेतावनी- डिजिटल गोल्ड में निवेश जोखिम भरा, इनसे बचें

विदेशी निवेशकों ने बाजार से 12 हजार करोड़ रुपये निकाले
अक्तूबर में थोड़े समय के ब्रेक के बाद, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने फिर से बिकवाली शुरू कर दी है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच उन्होंने नवंबर में अब तक भारतीय इक्विटी से नेट 12,569 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में 14,610 करोड़ रुपये बाजार से निकाले।  सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये, अगस्त में 34,990 करोड़ रुपये और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बेचने का यह नया ट्रेंड है। उन्होंने बताया कि 2025 में विदेशी निवेशक भारत में बेच रहे हैं, जबकि उन बाजारों में खरीद रहे हैं जिन्हें AI-आधारित रैली का फायदा उठाने वाला माना जाता है, जैसे कि अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed