सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mukesh Ambani’s Reliance Industries mulls Rs 15,000 crore bond sale: Report

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज बना रही 15000 करोड़ रुपये की बॉन्ड बिक्री का प्लान, रिपोर्ट्स में दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 02 Nov 2023 01:42 PM IST
सार

Reliance: घरेलू या लोकल करेंसी बॉन्ड किसी विशेष देश की स्थानीय मुद्रा में जारी और मूल्यवर्गित ऋण प्रतिभूतियां हैं। ये बॉन्ड आमतौर पर सरकारों, निगमों या अपने देश की अन्य संस्थाओं की ओर से जारी किए जाते हैं। वहीं, बॉन्ड के मूलधन और ब्याज का भुगतान स्थानीय मुद्रा में किया जाता है।

विज्ञापन
Mukesh Ambani’s Reliance Industries mulls Rs 15,000 crore bond sale: Report
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड। - फोटो : Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल करेंसी बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये (1.8 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं। अगर यह योजना सफल रहती है तो रिलायंस के लिए करेंसी में यह अब तक की सबसे बड़ी बॉन्ड बिक्री होगी। बता दें कि साल 2020 के बाद कंपनी पहला घरेलू बॉन्ड जारी कर पैसे जुटाने की योजना पर काम कर रही है।

Trending Videos


लोकल करेंसी बॉन्ड का क्या मतलब है?
घरेलू या लोकल करेंसी बॉन्ड किसी विशेष देश की स्थानीय मुद्रा में जारी और मूल्यवर्गित ऋण प्रतिभूतियां हैं। ये बॉन्ड आमतौर पर सरकारों, निगमों या अपने देश की अन्य संस्थाओं की ओर से जारी किए जाते हैं। वहीं, बॉन्ड के मूलधन और ब्याज का भुगतान स्थानीय मुद्रा में किया जाता है। यह विदेशी मुद्रा बॉन्ड से अलग होते हैं। विदेशी बॉन्ड में मूल्य विदेशी मुद्रा से तय होता और मूलधन या ब्याज का भुगतान उस विदेशी मुद्रा में किया जाता है। लोकल करेंसी बॉन्ड में निवेशकों को जारीकर्ता के क्रेडिट जोखिम के साथ-साथ घरेलू ब्याज दरों में बदलाव से जुड़े ब्याज दर जोखिम का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज विस्तार की होड़ में है। इसी कड़ी में कंपनी अपने तेल, गैस कारोबार से इतर रिटेल, टेलीकॉम, एनर्जी और फाइनेंस के कारोबार का विस्तार कर रही है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को रिलायंस के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। यह 2325 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्रिसिल रेटिंग्स से AAA क्रेडिट रेटिंग प्राप्त है। यह रेटिंग टाटा मोटर्स लिमिटेड की AA रेटिंग से ज्यादा है। हालांकि, मूडीज और फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्रमशः Baa2 और BBB रेटिंग दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed