सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mukesh and Nita Ambani will participate in the swearing-in ceremony, invited as special guests of Trump

US: शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप से मिले मुकेश और नीता अंबानी, खास मेहमान के तौर पर मिला है न्योता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Sun, 19 Jan 2025 05:51 PM IST
सार

शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी को ट्रंप के खास मेहमान के तौर पर समारोह का न्योता मिला है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी शनिवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भी भाग लिया। मुकेश अंबानी के परिवार के ट्रंप के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं।  

विज्ञापन
Mukesh and Nita Ambani will participate in the swearing-in ceremony, invited as special guests of Trump
डोनाल्ड ट्रंप के साथ नीता और मुकेश अंबानी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे अमेरिकी के अरबपति, राजनेता और मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे। उद्योगपति मुकेश अंबानी को ट्रंप के खास मेहमान के तौर पर समारोह का न्योता मिला है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। 

Trending Videos


बताया जाता है कि मुकेश अंबानी शनिवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भी भाग लिया।  सूत्रों ने बताया कि ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भाग लेने वाले वे एकमात्र भारतीय थे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस से भी मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी दंपती ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप के परिवार से हैं अंबानी के अच्छे संबंध
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के ट्रंप के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं। 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद आईं तो अंबानी वहां मौजूद थे। फरवरी 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे तब भी अंबानी मौजूद थे।

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में भी आईं थी इवांका
मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग समारोह में भी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी बड़ी बेटी अरेबेला रोज शामिल हुए थे। उन्होंने समारोह में पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर भाग लिया था। वे यहां तीन दिन तक रहे थे।

समारोह में भारत का दबदबा
शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी ट्रीटमेंट पाने के लिए जहां एक ओर अमेरिकी उद्योगपतियों और मशहूर हस्तियों ने आयोजन समिति को एक मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत का दबदबा बरकरार रखते हुए मुकेश अंबानी को ट्रंप ने व्यक्तिगत निमंत्रण दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति जेंटलमैन डग एम्हॉफ, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन भी भाग लेने की संभावना है।  

ये भी होंगे शामिल
समारोह में टेक उद्यमी एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक और मार्क जुकरबर्ग, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई भाग लेंगे। इनकी कंपनियों ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक मिलियन अमेरिकी डॉलर का चंदा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed