{"_id":"669a580e57320dd9070944cc","slug":"naveen-jindal-promises-probe-into-sexual-harassment-allegations-against-company-official-2024-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"JSPL: नवीन जिंदल की कंपनी के सीईओ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, भाजपा सांसद ने शिकायतकर्ता को दिया यह भरोसा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
JSPL: नवीन जिंदल की कंपनी के सीईओ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, भाजपा सांसद ने शिकायतकर्ता को दिया यह भरोसा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 19 Jul 2024 05:42 PM IST
सार
उद्योगपति नवीन जिंदल ने एक्स पर शिकायतकर्ता के एक पोस्ट के जवाब में कहा कि इस बारे में आवाज उठाने के लिए, बोलने के लिए धन्यवाद! आपने जो किया उसे करने के लिए बहुत साहस चाहिए और मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि हमारे पास ऐसे मामलों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति है।
विज्ञापन
नवीन जिंदल (दाएं)
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कोलकाता से अबू धाबी जा रहे एक विमान में उनके समूह के एक सीईओ पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों की जांच कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा है जिंदल समूह की ऐसे मामलों में कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।
Trending Videos
उद्योगपति नवीन जिंदल ने एक्स पर शिकायतकर्ता के एक पोस्ट के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ... इस बारे में आवाज उठाने के लिए बोलने के लिए धन्यवाद! आपने जो किया उसे करने के लिए बहुत साहस चाहिए और मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि हमारे पास ऐसे मामलों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति है। मैंने टीम से तुरंत मामले की जांच करने को कहा है और उसके बाद सख्त से सख्त और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जिंदल की एक कंपनी की सीईओ ने कोलकाता से अबू धाबी जाने वाले विमान में उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
शिकायतकर्ता ने कहा, 'मैं इस घटना की जानकारी जिंदल स्टील के स्थापक नवीन जिंदल तक पहुंचाने के लिए काम कर रही हूं ताकि वह इस बात से अवगत हों कि उनके नेतृत्व में किस तरह के लोग हैं। मुझे इस बात का भी डर है कि यह छेड़छाड़ करने वाला अपनी महिला कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा होगा?' उनके आरोपों के अनुसार, कंपनी के अधिकारी ने उन्हें कुछ अश्लील वीडियो भी दिखाए।