सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   network coverage in 99.9% of India's districts; has India taken a leap forward in telecom?

Telecom: पांच लाख से ज्यादा 5G टावर, देश के 99.9% जिलों में नेटवर्क; क्या टेलीकॉम में भारत ने छलांग लगा दी?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 20 Dec 2025 01:14 PM IST
सार

दूरसंचार विभाग की 2025 की वार्षिक समीक्षा के मुताबिक यह साल भारत के टेलीकॉम सेक्टर के लिए ऐतिहासिक रहा। देश में इंटरनेट कनेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गए, 5G सेवाएं लगभग पूरे देश में फैल गईं और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी मजबूती मिली। आइए विस्तार से जानते हैं। 

विज्ञापन
network coverage in 99.9% of India's districts; has India taken a leap forward in telecom?
telecom - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दूरसंचार विभाग (DoT) ने वर्ष 2025 का समापन टेलीकॉम सेक्टर की ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ किया है। संचार मंत्रालय की ओर से जारी वर्षिक समीक्षा में कनेक्टिविटी, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वदेशी तकनीक के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट और मोबाइल कनेक्शन में रिकॉर्ड वृद्धि, 5G सेवाओं का देशव्यापी विस्तार और स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक के विकास ने 2025 को भारत के डिजिटल सफर का मील का पत्थर बना दिया।जनवरी 2025 में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 की शुरुआत इस साल की सबसे बड़ी पहलों में शामिल रही। इसका उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन को और तेज करना है।

Trending Videos

इंटरनेट और ब्रॉडबैंड में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

वर्ष 2025 में भारत में इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो 2014 के मुकाबले लगभग चार गुना है। ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन भी करीब 100 करोड़ तक पहुंच गए। प्रति वायरलेस उपभोक्ता औसत मासिक डेटा खपत बढ़कर 24 जीबी हो गई, जिससे भारत दुनिया के सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले देशों में शामिल हो गया है। अक्तूबर 2025 तक मोबाइल ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 130 एमबीपीएस से अधिक दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Crude Oil: ग्रीन एनर्जी को तेल ने दिखाई अपनी 'धार', जानें 2025 में भारत ने कैसे बदला ऊर्जा खपत का पूरा खेल

5G रोलआउट बना साल की पहचान

वर्षांत समीक्षा के अनुसार, 5G सेवाएं अब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुकी हैं। देश के 99.9 प्रतिशत जिलों में 5G उपलब्ध है और लगभग 85 प्रतिशत आबादी को इसका कवरेज मिल चुका है। टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने देशभर में 5.08 लाख से अधिक 5G बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) स्थापित किए हैं।

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण कनेक्टिविटी मजबूत

2019 के बाद से ऑप्टिकल फाइबर केबल की लंबाई दोगुने से अधिक हो गई है, जिससे बैकएंड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ी मजबूती मिली है। ग्रामीण इलाकों में टेलीफोन कनेक्शन 2014 के बाद से करीब 43 प्रतिशत बढ़े हैं, जो शहरी इलाकों की तुलना में लगभग दोगुनी रफ्तार है। सितंबर 2025 तक देश की कुल टेली-डेंसिटी 86.65 प्रतिशत पर पहुंच गई।

स्वदेशी 4G तकनीक में ऐतिहासिक उपलब्धि

2025 की एक बड़ी उपलब्धि भारत का दुनिया का पांचवां देश बनना रहा, जिसने अपनी स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी स्टैक विकसित की। यह तकनीक सी-डीओटी, तेजस नेटवर्क्स और टीसीएस के सहयोग से विकसित की गई और बीएसएनएल द्वारा तैनात की गई है। यह नेटवर्क पूरी तरह सॉफ्टवेयर-ड्रिवन है और भविष्य में 5G में अपग्रेड किया जा सकता है।

6G, साइबर सुरक्षा और नागरिक सेवाओं पर फोकस

वार्षिक समीक्षा में भारत 6G मिशन के तहत हुई प्रगति का भी जिक्र किया गया है, जिससे भारत भविष्य की वैश्विक टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

नागरिक-केंद्रित सुधारों के तहत ‘संचार साथी’ पोर्टल और मोबाइल ऐप को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप के 1.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड दर्ज किए गए, जबकि पोर्टल पर 22 करोड़ से ज्यादा विजिट्स हुईं। वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया गया फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर (FRI) अब बैंकों से जुड़ चुका है और इसके जरिए करीब 450 करोड़ रुपये की संभावित ठगी रोकी गई है।

आपदा प्रबंधन और मैन्युफैक्चरिंग में भी मजबूती

प्राकृतिक आपदाओं और सुरक्षा स्थितियों के दौरान संचार सेवाएं सुचारू रखने में डीओटी की भूमिका अहम रही। स्वदेशी सेल ब्रॉडकास्टिंग तकनीक के जरिए चक्रवात जैसी आपदाओं के दौरान रियल-टाइम अलर्ट सफलतापूर्वक भेजे गए। वहीं, टेलीकॉम उपकरणों के लिए लागू पीएलआई योजना के तहत कुल बिक्री 96,000 करोड़ रुपये से अधिक रही, जबकि निर्यात 19,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed