{"_id":"62bd9e012e150416117664a0","slug":"nutrition-scheme-aadhar-is-not-necessary-to-give-benefits-of-nutrition-scheme-to-children-the-ministry-clarified","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nutrition Scheme: बच्चों को पोषण योजना का लाभ देने के लिए आधार जरूरी नहीं, मंत्रालय ने किया साफ","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Nutrition Scheme: बच्चों को पोषण योजना का लाभ देने के लिए आधार जरूरी नहीं, मंत्रालय ने किया साफ
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 30 Jun 2022 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्रालय की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पोषण ट्रैकर ऐप पर मां के बायोमेट्रिक कार्ड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Nutrition Scheme
- फोटो : Nutrition Scheme
विस्तार
महिला व बाल विकास मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि पोषण योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हैं। मंत्रालय की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पोषण ट्रैकर ऐप पर मां के बायोमेट्रिक कार्ड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
मंत्रालय की ओर से यह सफाई मीडिया में चल रही उस रिपोर्ट के बाद दी गई है जिसे में यह कहा गया था कि जल्द ही लाखों बच्चों के लिए पोषण योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। अब इस रिपोर्ट को खारिज करने हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि बच्चों को पोषण योजना का लाभ देने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें मां के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पोषण स्कीम का लाभ दिया जाएगा। प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो फैक्ट चेक ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए स्पष्टीकरण दिया है।