{"_id":"679d84eeddc62ea67b045539","slug":"oil-marketing-companies-have-revised-the-prices-of-commercial-lpg-gas-cylinders-ahead-of-budget-2025-2025-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"LPG Gas Cylinder Price Reduced: आम बजट से पहले लोगों को बड़ी राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
LPG Gas Cylinder Price Reduced: आम बजट से पहले लोगों को बड़ी राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 01 Feb 2025 07:50 AM IST
सार
एटीएफ और एलपीजी की कीमतें वैट सहित स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत (14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर) 803 रुपये ही बनी हुई है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विज्ञापन
LPG
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय आम बजट से पहले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन कर दिया है। आज यानी शनिवार (1 फरवरी) से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में सात रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1797 रुपये हो गई है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में शनिवार को 5.6 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई, जबकि होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) के दाम में सात रुपये की प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। यह कटौती बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप की गई है।
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5,078.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.6 प्रतिशत बढ़कर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले एटीएफ की कीमतों में एक जनवरी 1.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी। वहीं उससे पहले दाम में एक नवंबर 2024 को 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) और एक दिसंबर 2024 को 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर (1.45 प्रतिशत ) की बढ़ोतरी की गई थी। मुंबई में एटीएफ की कीमत शनिवार को 84,511.93 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 89,318.90 रुपये हो गई।
इस बीच, तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत सात रुपये घटाकर 1,797 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी। वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद यह दूसरी कटौती की गई है। एक जनवरी 2024 को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी।
घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत स्थिर
एटीएफ और एलपीजी की कीमतें वैट सहित स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत (14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर) 803 रुपये ही बनी हुई है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पहली तारीख को होता है कीमतों में संशोधन
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर एटीएफ और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आम चुनाव से पहले मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।