सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Paytm Crisis Questions on Retail and Foreign Investors Money future effect on share market

Paytm Crisis: पेटीएम संकट के बीच 11 लाख खुदरा निवेशकों का पैसा फंसा, 514 विदेशी भी हलकान; शेयर बाजार पर भी असर

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 07 Feb 2024 06:50 AM IST
सार

पेटीएम संकट के बीच 11 लाख खुदरा और 514 विदेशी निवेशकों का पैसा फंस गया है। निवेश पर मंडराती अनिश्चितता के बीच पेटीएम के शेयर में गिरावट भी दर्ज की गई। पेटीएम से जुड़ी पूंजी  म्यूचुअल फंड की 97 योजनाओं की भी फंसी है।

विज्ञापन
Paytm Crisis Questions on Retail and Foreign Investors Money future effect on share market
पेटीएम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयर तीन कारोबारी सत्रों में 42 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि, मंगलवार को कंपनी के शेयर में पांच फीसदी तक उछाल देखने को मिला। इस तेजी के बावजूद कंपनी और उसके निवेशकों पर संकट बना हुआ है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज में अनियमितताएं दुरुस्त करने की आरबीआई की चेतावनी की लगातार अनदेखी करने वाली पेटीएम के शेयरों में 11 लाख खुदरा और 514 विदेशी निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड की 97 योजनाओं के जरिये भी निवेशकों की गाढ़ी कमाई फंसी हुई है।
Trending Videos


आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पेटीएम में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी बढ़कर 4.99 फीसदी पहुंच गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 2.80 फीसदी बढ़कर 63.27 फीसदी पहुंच गया। खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 4.57 फीसदी बढ़कर 12.85 फीसदी पहुंच गई। खुदरा निवेशक, जिनका किसी कंपनी में दो लाख रुपये तक निवेश होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज और कनाडा पेंशन का भी निवेश
शीर्ष विदेशी संस्थागत निवेशकों बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज व कनाडा पेंशन प्लान का पेटीएम में एक-एक फीसदी हिस्सा है। म्यूचुअल फंड की छह योजनाओं में प्रत्येक का 100 करोड़ से ज्यादा निवेश है। 40 योजनाओं में से प्रत्येक का निवेश 10 करोड़ रुपये से कम है।

ईडी ने आरबीआई से मांगी रिपोर्ट
प्रवर्तन निदेशालय और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई सख्ती के मामले में रिपोर्ट मांगी है।
एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं। एजेंसियां पेटीएम के अलावा अन्य पेमेंट गेटवे कंपनियों की भी जांच कर रही हैं, जिनमें चीन के नियंत्रण वाली कंपनियों की हिस्सेदारी है।

853 करोड़ बढ़ा पेटीएम का बाजार पूंजीकरण
पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर मंगलवार को तेजी में बंद हुए। बीएसई पर दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 7.79 फीसदी तक चढ़ने के बाद अंत में 3.02 फीसदी बढ़त के साथ 451.60 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी की बाजार पूंजी 852.78 करोड़ बढ़कर 28,680.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 

आरबीआई अधिकारियों से मिले सीईओ
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आरबीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है। इस मुलाकात में नियामक की चिंताओं को दूर करने पर चर्चा हुई। सूत्रों ने कहा, पेटीएम ने प्रतिबंध की 29 फरवरी की समय सीमा आगे बढ़ाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed