सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Petrol Diesel Price India gives relief to public despite high rate of Petrol-diesel in the world

Petrol Diesel Price: दुनिया भर में सबसे सस्ता डीजल-पेट्रोल भारत में, अमेरिका-ब्रिटेन में भी हाल खराब

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: गुलाम अहमद Updated Wed, 20 Dec 2023 07:35 AM IST
सार

राज्यसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 से नवंबर 2023 के बीच अमेरिका समेत अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पर भारत में घटे हैं। 
 

विज्ञापन
Petrol Diesel Price India gives relief to public despite high rate of Petrol-diesel in the world
पेट्रोल-डीजल कीमत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कच्चे तेल में वैश्विक वृद्धि के बावजूद सरकार नागरिकों को कीमतों में बड़ी राहत दे रही है। राज्यसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 से नवंबर 2023 के बीच अमेरिका समेत अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पर भारत में घटे हैं। 
Trending Videos


अन्य देशों में ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देश डीजल पेट्रोल
श्रीलंका 118% 54%
पाकिस्तान 54% 41%
नेपाल 41% 29%
बांग्लादेश 44% 24%
अमेरिका 28% 09%
जर्मनी 19% 11%
यूके 10% 07%
भारत -9% -12%

कैसे तय होते हैं पेट्रोल के दाम?
आमतौर पर माना जाता है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से तय होती है। तेल कंपनियां यह देखती हैं कि पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भावों का औसत क्या है, उसी हिसाब से दाम तय किए जाते हैं। यानी जब कच्चे तेल के दाम घटते या बढ़ते हैं तो उसका असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कई तरह के टैक्स से बढ़ जाती है कीमत
दरअसल, इन उत्पादों पर लगने वाले टैक्स घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेट्रोल की कीमत बढ़ने का एक प्रमुख कारण स्थानीय करों की ज्यादा वसूली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो, लेकिन उसका असर घरेलू बाजार में इसलिए नहीं होता है क्योंकि आम उपभोक्ता तक पहुंचते-पहुंचते सरकार कई तरह के टैक्स लगा देती है। पहले इस पर उत्पाद शुल्क और उपकर लगाती है, जिससे सरकार को राजस्व मिलता है।

राज्य सरकार वसूलती है वैट
इसके अलावा राज्य सरकारें बिक्री कर या वैट वसूलती हैं। उसके बाद माल भाड़ा, डीलर कमीशन, वैल्यू एडेड टैक्स जुड़ जाता है। उदाहरण के लिए दिल्ली में पेट्रोल की कीमत को समझें। यहां पेट्रोल का बेस प्राइस 57.15 रुपये प्रति लीटर है। माल ढुलाई 0.20 रुपये प्रति लीटर, उत्पाद शुल्क 19.90 रुपये प्रति लीटर, डीलर कमीशन (औसत) लीटर 3.76 रुपये प्रति लीटर और वैट (डीलर कमीशन पर वैट सहित) 15.71 रुपये प्रति लीटर। इन सबको जोड़कर दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

कौन तय करता है कीमत?
भारत मुख्य रूप से आयात के माध्यम से अपनी घरेलू तेल की मांग को पूरा करता है। भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल बाहर से मंगवाता है। कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ही तय करता है। भारत को भी उसी कीमत पर कच्चा तेल खरीदना पड़ता है, जो ओपेक तय करता है। सरकारी तेल कंपनिया पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज तय करती हैं। इसके साथ ही भारत रूस से भी तेल आयात करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed