सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Piyush Goyal Interview India-EU FTA benefit to people of 28 countries export target by 2032 hindi news updates

Piyush Goyal: 'भारत-EU के बीच FTA से 28 देशों की जनता को लाभ, 2032 तक 2 ट्रिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य'

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला। Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 31 Jan 2026 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते के बाद भारत समेत 28 देशों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में एफटीए से मिलने वाले लाभ पर विस्तार से जानकारी दी। जानिए गोयल ने क्या बातें कहीं?

Piyush Goyal Interview India-EU FTA benefit to people of 28 countries export target by 2032 hindi news updates
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वित्त वर्ष 2026-27 के आम बजट से ठीक पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारत-ईयू एफटीए और इससे मिलने वाले लाभ को लेकर बयान दिया। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, 'मदर ऑफ ऑल डील्स' (सभी समझौतों की मां) अपने सभी 28 बच्चों के प्रति दयालु और निष्पक्ष होगी। हम अमेरिका के साथ डील को 'जल्द से जल्द' पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। समझौते से जुड़े पहलुओं पर अच्छी बातचीत चल रही है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: 45 साल की सबसे बड़ी गिरावट का असर, सीएमई ने बढ़ाया सोने-चांदी का मार्जिन
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को व्यापक रूप से 'मदर ऑफ ऑल डील्स' कहा जा रहा है। दोनों पक्षों ने घोषणा की है कि समझौते के लिए बातचीत पूरी हो गई है और इसके इस वर्ष ही लागू होने की संभावना है।

'भारत के 99 फीसदी निर्यात को यूरोप में मिलेगी कर मुक्त पहुंच'
गोयल ने कहा कि भारत पहले से ही यूरोपीय संघ को माल और सेवाओं के निर्यात में व्यापार अधिशेष (ट्रेड सरप्लस) रखता है। इस समझौते के लागू होने के पहले दिन से भारत के 99 फीसदी निर्यात को कर मुक्त पहुंच मिलेगी, जिससे अगले पांच वर्षों में देश का निर्यात दोगुना होने की संभावना है।

'आरामदायक स्थिति से बाहर निकलें घरेलू व्यवसाय'
2024-25 में भारत का माल निर्यात 76 अरब अमेरिकी डॉलर और सेवाओं का निर्यात 46 अरब अमेरिकी डॉलर था। उन्होंने घरेलू व्यवसायों से अपील की कि वे इस अवसर को 'पकड़ें', निवेश बढ़ाएं, उत्पादन क्षमता बढ़ाएं और बड़े घरेलू बाजार की आरामदायक स्थिति से बाहर निकलें।



ये भी पढ़ें:  बजट की पूर्व संध्या पर टीम के साथ दिखीं निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भी मौजूद

'भारत-ईयू एफटीए के सबसे बड़े हितधारक उपभोक्ता'
गोयल ने कहा, यह मां न तो बहुत सख्त होगी और न ही बहुत नरम। यह मां दयालु और निष्पक्ष होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इसके सभी 28 बच्चे (भारत और यूरोपीय संघ के 27 देश) इस एफटीए के फलों का आनंद उठाएं। उन्होंने कहा कि ईयू के साथ एफटीए में सबसे बड़े हितधारक उपभोक्ता हैं और उनके लिए वस्तुएं सस्ती होनी चाहिए।

'पांच वर्षों में निर्यात दोगुना होने की उम्मीद'
बकौल पीयूष गोयल, भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के माध्यम से पांच वर्षों में यूरोप को भारतीय निर्यात दोगुना होने की उम्मीद है। भारत 2032 तक दो ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की राह पर अग्रसर है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed