{"_id":"663ca1781594d824f8085f6c","slug":"pnb-q4-results-profit-jumps-nearly-three-fold-to-rs-3-010-crore-2024-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"FYQ4 Results: पीएनबी का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना होकर ₹3,010 करोड़ पर पहुंचा, ब्याज से बढ़ी आय","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
FYQ4 Results: पीएनबी का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना होकर ₹3,010 करोड़ पर पहुंचा, ब्याज से बढ़ी आय
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 09 May 2024 03:42 PM IST
सार
FYQ4 Results: बैंक का शुद्ध एनपीए FY24 की चौथी तिमाही में घटकर 0.73 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2.72 प्रतिशत था। एनपीए कम होने से फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होकर 1,958 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये था।
विज्ञापन
पंजाब नेशनल बैंक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में करीब तीन गुना या 160% होकर 3,010 करोड़ रुपये रहा। ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
Trending Videos
बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 1,159 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। पीएनबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय बढ़कर 32,361 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 27,269 करोड़ रुपये थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 28,113 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये थी। बैंक का कुल कर्ज के प्रतिशत के रूप में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कम होकर 5.73 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 8.74 प्रतिशत था।
बैंक का शुद्ध एनपीए FY24 की चौथी तिमाही में घटकर 0.73 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2.72 प्रतिशत था। एनपीए कम होने से फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होकर 1,958 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 2,507 करोड़ रुपये था।