सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   PNB refutes claims of data breach issues four point clarification note to assures customers

PNB Data Leak: पीएनबी ने डाटा उल्लंघन के दावों को किया खारिज, चार सूत्रीय स्पष्टीकरण जारी कर दिलाया भरोसा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Tue, 23 Nov 2021 10:30 AM IST
सार

PNB Data Leak Clarification: पंजाब नेशनल बैंक के सर्वर में कथित तौर पर सेंधमारी से लगभग 18 करोड़ ग्राहकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी उजागर होने के दावे पर स्पष्टीकरण देते हुए बैंक ने चार सूत्रीय स्पष्टीकरण नोट जारी कर इन दावों को पूरी तरह से खारिज किया है।

विज्ञापन
PNB refutes claims of data breach issues four point clarification note to assures customers
pnb
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब नेशनल बैंक के सर्वर में कथित तौर पर सेंधमारी से लगभग 18 करोड़ ग्राहकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी उजागर होने के दावे पर बैंक की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है। चार सूत्रीय स्पष्टीकरण नोट जारी करते हुए पीएनबी ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज किया है। बैंक की ओर से कहा गया है कि हमारे ग्राहक हमारे लिए मूल्यवान हैं और उनका कोई व्यक्तिगत डाटा लीक नहीं हुआ है। 

Trending Videos


साइबरएक्स-9 ने किया था सेंधमारी का दावा
पीएनबी के सर्वर में सेंधमारी होने का यह दावा साइबर सिक्योरिटी कंपनी साइबरएक्स-9 ने रविवार को किया था। कंपनी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सुरक्षा खामी से यह साइबर हमला प्रशासनिक नियंत्रण के साथ उसकी संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग प्रणाली तक हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएनबी ने जांच के बाद की पुष्टि 
साइबरएक्स-9 के दावे के मुताबिक, लगभग सात महीनों तक बैंक के 18 करोड़ ग्राहकों का व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा उजागर होता रहा। जबकि बैंक ने गड़बड़ी की पुष्टि की है, उसने चार-बिंदु स्पष्टीकरण में सेंधमारी के कारण महत्वपूर्ण डाटा के किसी भी जोखिम से साफतौर पर इनकार किया है।

1. हमने अपने उन आईसीटी सिस्टमों की पूरी तरह से जांच की है जो इंटरनेट पर चल रहे हैं और पीएनबी में पृष्ठभूमि में काम कर रहे हैं। हमारे किसी भी ग्राहक और पीएनबी के खाताधारकों के किसी भी व्यक्तिगत डेटा की प्रणाली का उल्लंघन और चोरी नहीं हुई है।

2. यह एक स्थापित तथ्य है कि हैकर्स नियमित रूप से दुनिया में कहीं भी हर इंटरनेट-फेसिंग सिस्टम में घुसने का प्रयास करते हैं। पीएनबी ने सभी आईसीटी सिस्टम में कड़े सुरक्षा नियंत्रण लागू किए हैं। अपराधी के कथित प्रयास की निगरानी और जांच की गई। बैंकिंग लेन-देन से निपटने वाली हमारी सभी महत्वपूर्ण आईसीटी प्रणालियों को एक सुरक्षित क्षेत्र में रखा जाता है, जिसे डीएम जोन कहा जाता है जिसमें सुरक्षा की कई परतें होती हैं।

3. बैंक ने डेटा लीक रोकथाम समाधान तैनात किए हैं, जो ईमेल के माध्यम से किसी भी अनधिकृत डेटा को भेजने से रोकते हैं। उक्त क्षेत्र आंतरिक कर्मचारियों सहित किसी को भी अनधिकृत पहुंच की अनुमति नहीं देता है। सुरक्षा संचालन केंद्र में सक्षम कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे आईसीटी प्रणालियों की निगरानी की जाती है। रेस्ट और ट्रांजिट पर डाटा मालिकाना एल्गोरिदम का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किया गया है।

4. बैंक को अंतरराष्ट्रीय आईएसओ 27001 सर्वोत्तम सूचना सुरक्षा प्रथाओं से प्रमाणित किया जाता है जो हर साल न्यूनतम मान्य होते हैं और जब भी आईसीटी सिस्टम में महत्वपूर्ण उन्नयन किया जाता है। इन मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को भारत में भी अपनाया जाता है।

बैंक ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा
बैंक की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हमारे ग्राहक हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं। हम अपने सभी ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि पीएनबी, आपका बैंक, आपके व्यक्तिगत डाटा को सर्वोत्तम संभव मानकों पर रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगा। इस दिशा में पीएनबी सभी ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित करने के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा नियंत्रणों को लागू करने के लिए सर्वोत्तम उपलब्ध संसाधनों को लागू करने में हमेशा सबसे आगे रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed