सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Punjab National Bank cuts lending rate in line with Reserve Bank of India policy

Repo Rate Cut: पंजाब नेशनल बैंक ने घटाई ब्याज दर, अब होम और वाहन लोन होंगे सस्ते; ईएमआई में मिलेगी राहत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 06 Jun 2025 11:09 PM IST
सार

आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में भारी कटौती के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी है। इससे पहले आरबीआई ने अपनी मौद्रिक रुख को 'उदार' से बदलकर तटस्थ कर दिया है, जिसका मतलब है कि आगे दरें बढ़ भी सकती हैं या घट भी सकती हैं – यह अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

विज्ञापन
Punjab National Bank cuts lending rate in line with Reserve Bank of India policy
PNB ने ब्याज दर घटाई - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की तरफ से ब्याज दरों में भारी कटौती के कुछ ही घंटों बाद, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को अपने कर्ज की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50% की कटौती की घोषणा की है। इससे पीएनबी के मौजूदा और नए ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिलेगा और ईएमआई में राहत मिलेगी।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - RBI MPC: रेपो रेट में कटौती से लेकर; महंगाई के अनुमानों में नरमी तक, जानें आरबीआई एमपीसी की 10 बड़ी बातें
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएनबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'हमारे ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ईएमआई अब होगी और भी किफायती। आरबीआई की रेपो रेट में कटौती (6% से घटकर 5.5%) के बाद, पीएनबी ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो 9 जून 2025 से लागू होगी।'



होम लोन, वाहन लोन होंगे सस्ते, ईएमआई में मिलेगी राहत
इस कटौती के बाद बैंक का होम लोन 7.45% सालाना की दर से शुरू होगा, जबकि वाहन ऋण की दरें 7.80% से शुरू होंगी। इससे पहले दिन में, आरबीआई ने महंगाई और आर्थिक सुस्ती को ध्यान में रखते हुए, नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) में उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। साथ ही, बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में भी 1% की कटौती की, जिससे बैंकों के पास ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध हो गई है।

यह भी पढ़ें - RBI MPC: वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी अनुमान 6.5% पर बरकरार, जानिए एमपीसी के बाद क्या बोले आरबीआई गवर्नर

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को घटाकर 5.5% की
आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5-1 से रेपो रेट को घटाकर 5.5% करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, अब तक 2025 में कुल 1% (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती हो चुकी है – फरवरी और अप्रैल में भी आरबीआई ने 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed