{"_id":"6210c5da66ef25751d42fdae","slug":"rbi-appointed-administrator-invites-bids-for-resolution-of-reliance-capital-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल की बिक्री की तैयारी शुरू, आरबीआई प्रशासक ने आमंत्रित किए रूचि पत्र","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Anil Ambani: रिलायंस कैपिटल की बिक्री की तैयारी शुरू, आरबीआई प्रशासक ने आमंत्रित किए रूचि पत्र
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 19 Feb 2022 03:57 PM IST
सार
RBI Appointed Administrator Invites Bids: कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए कंपनी के बोर्ड को भंग करने के बाद नियुक्त किए गए प्रशासक ने रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि ईओआई के जरिए यह पता चलेगा कि कौन-कौन सी कंपनियां इस पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
अनिल अंबानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नियुक्त प्रशासक ने शुक्रवार को अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल की बिक्री की तैयारी शुरू कर दी। इसके तहत रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए गए हैं। ईओआई के जरिए पता चलेगा कि कौन-कौन सी कंपनियां इस पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं।
Trending Videos
ईओआई 11 मार्च तक जमा होंगे
रिलायंस कैपिटल ने नियामक फाइलिंग में कहा कि रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। वहीं, रिलायंस कैपिटल के समाधान योजना को प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। गौरतलब है कि यह तीसरी बड़ी एनबीएफसी है जिसके खिलाफ केंद्रीय बैंक ने हाल ही में दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू की है। अन्य दो श्रेई ग्रुप एनबीएफसी और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर 2021 में किया था बोर्ड भंग
गौरतलब है कि आरबीआई ने 29 नवंबर को रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया था और अपनी तरफ से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव को प्रशासक नियुक्त कर दिया था। इसके अगले ही दिन केंद्रीय बैक ने प्रशासक की मदद के लिए एक तीन सदस्यीय पैनल भी गठित कर दिया था। अनिल अंबानी की अगुआई वाली आरसीएल पर कर्ज भुगतान में चूक और कंपनी संचालन संबंधी कई गंभीर आरोप हैं। सितंबर 2021 में, रिलायंस कैपिटल ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को सूचित किया था कि कंपनी का समेकित ऋण 40,000 करोड़ रुपये था।