{"_id":"623056594375d6073e0df6b4","slug":"rbi-imposes-penalty-on-these-8-co-operative-banks-more-than-12-lakh-check-here-full-list","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरबीआई की सख्ती: आठ बैंकों पर ठोका 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जानें इस लिस्ट में कहीं आपका बैंक तो नहीं","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आरबीआई की सख्ती: आठ बैंकों पर ठोका 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जानें इस लिस्ट में कहीं आपका बैंक तो नहीं
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 15 Mar 2022 02:34 PM IST
सार
RBI Penalty On 8 Cooperative Banks: नियामकीय अनुपालन में कमियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आठ सहकारी बैंकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। इसके तहत कुल 12.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल की बैंक शामिल हैं।
विज्ञापन
आरबीआई
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
नियमों की अवहेलना करने के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती जारी है। बीते दिनों एक के बाद एक जुर्माने की कार्रवाई के बाद अब एक बार फिर आरकीआई एक्शन में नजर आ रही है। इस बात आरबीआई ने एक साथ कई बैंकों पर जुर्माना लगातया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आठ सहकारी बैंकों पर कुल 12.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Trending Videos
नियामकीय अनुपालन में कमियां उजागर
केंद्रीय बैंक की ओर से इस कार्रवाई को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इन सभी सहकारी बैंक पर नियामकीय अनुपालन में कमियों के चलते जुर्माने की कार्रवाई की गई है। आरबीआई ने 'खुलासा मानकों एवं वैधानिक/अन्य प्रतिबंध यूसीबी' के तहत निर्देशों का पालन न करने के लिए नबापल्ली सहकारी बैंक लिमिटेड (पश्चिम बंगाल) पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया, तो बघाट शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड (हिमाचल प्रदेश) पर तीन लाख रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके अलावा, मणिपुर महिला सहकारी बैंक लिमिटेड (मणिपुर), यूनाइटेड इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेड (उप्र), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (नरसिंहपुर), अमरावती मर्चेंट सहकारी बैंक लिमिटेड (अमरावती), फैज मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड (नासिक) और नवनिर्माण सहकारी बैंक लिमिटेड (अहमदाबाद) पर भी जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लखनऊ स्थित सहकारी बैंक बिना उसकी मंजूरी के कोई लोन, एडवांस या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और न ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा.