DigiSaathi: फीचर फोन से होगा डिजिटल पेमेंट, आरबीआई ने लॉन्च किया यूपीआई 123पे, 40 करोड़ यूजर्स को होगा लाभ
RBI Governer Launches UPI 123PAY: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को देश के 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को सुविधा देते हुए प्रस्तावित यूपीआई 123पे सिस्टम लॉन्च किया। इसकी मदद से अब फीचर फोन के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा।
विस्तार
देश के 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन यूजर्स अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना भी अपने दोस्तों एवं परिवार के लोगों को पैसे भेज सकेंगे। आरबीआई ने फीचर फोन यूजर्स के लिए ‘यूपीआई 123पे’ नाम से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित नई भुगतान सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा के जरिये फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता मोबाइल सहित विभिन्न बिलों के भुगतान के साथ वाहनों के फास्टैग को भी रिचार्ज कर सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि फीचर फोन के लिए यूपीआई सुविधा शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे वित्ती सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी के साथ साइबर सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया। कहा, हमारी प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित होनी चाहिए।
तीन आसान चरणों में होगा भुगतान
आरबीआई ने डिजिटल भुगतान के लिए एक सर्वर साइड कॉमन लाइब्रेरी बनाई है। इसमें फीचर फोन यूजर्स को शामिल किया गया है। फीचर फोन में यूपीआई की यह सुविधा कई भाषाओं में उपलब्ध है। ‘यूपीआई 123पे’ सुविधा से फीचर फोन यूजर्स तीन आसान चरणों में भुगतान कर सकते हैं। ये हैं, कॉल करो, चूज करो और पे करो।
मोबाइल से लिंक करना होगा बैंक खाता
फीचर फोन में यूपीआई सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा। उपभोक्ता को अपने डेबिट कार्ड के विवरण के जरिये अपना यूपीआई पिन जेनरेट करना होगा। इसके बाद ही भुगतान कर सकेंगे।
ऐसे समझें भुगतान की प्रक्रिया
-फीचर फोन यूजर्स को सबसे पहले आईवीआई नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा।
-यहां कई सारे विकल्प बताए जाएंगे। ये विकल्प मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई रीपेमेंट और बैलेंस चेक हैं।
-बताए गए विकल्पों में यूजर को किसी एक का चुनाव करना होगा।
-पैसे भेजने के लिए मनी ट्रांसफर विकल्प का चयन करना होगा।
-अब आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में उस व्यक्ति के नंबर का चुनाव करना होगा, जिसे पैसा भेजना है।
-इसके बाद राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। इसके साथ ही ही लेनदेन पूरा हो जाएगा।
-इसी तरह, किसी भी दुकानदार को भुगतान किया जा सकता है।
100 लाख करोड़ पहुंच जाएगा कुल लेनदेन
दास ने कहा कि 2021-22 में अब तक यूपीआई लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था। वह दिन दूर नहीं है, जब कुल लेनदेन का आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।