Rupee vs USD: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट कांग्रेस आक्रामक, वीडियो साझा कर प्रधानमंत्री को उनकी ही बात याद दिलाई
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट बुधवार को भी थमी नहीं। रुपये में इस कमजोरी के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना बयान सोशल मीडिया पर साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
विस्तार
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 9 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर खुला, जो अब तक का इसका सबसे निचला स्तर है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का पुराना बयान सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें मोदी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिस तरह से डॉलर मजबूत हो रहा है, रुपया कमजोर हो रहा है, ऐसे में भारत वैश्विक व्यापार में टिक नहीं पाएगा। हमारे व्यापारी इस बोझ को सहन नहीं कर पाएंगे, लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।
जिस प्रकार से डॉलर मजबूत हो रहा है, रुपया कमजोर होता जा रहा है, ऐसे में विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाएगा।
— Congress (@INCIndia) December 3, 2025
हमारे व्यापारी इस बोझ को सह नहीं पाएंगे, लेकिन दिल्ली की सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है।
- नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/Vx1TzBvXBf
इसके बाद कांग्रेस ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार... रुपया 90 के पार
अबकी बार... रुपया 90 पार pic.twitter.com/dHUpkfMPPL
— Congress (@INCIndia) December 3, 2025
इस हफ्ते रुपये का हाल
भारतीय रुपया सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में बड़ी गिरावट के साथ अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर फिसल गया। शुरुआती कारोबार में रुपये में दबाव बढ़ा और यह डॉलर के मुकाबले 34 पैसे गिरकर 89.79 के रिकॉर्ड लो पर आया।वहीं रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने के बाद 42 पैसे की गिरावट के साथ 89.95 रुपये (अनंतिम) के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ।
2025 से पहले साल 2022 में रुपये में बड़ी गिरावट देखी गई थी। बात करें पिछले लगभग एक महीने के प्रदर्शन कि तो रुपया 3 नवंबर से लेकर अब तक 90 पैसे टूट चुका है। पिछले 6 महीने में 4.4% को गिरावट रिकॉर्ड हुई।