सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   China Gains From US Tariffs as India’s Exports Fall 12.6% in October; Major Sectors See Sharp Decline

US Tariff: टैरिफ का फायदा उठाकर चीन बढ़ा रहा दबदबा; भारत के निर्यात में 12.6% गिरावट, कई सेक्टर हुए प्रभावित

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 03 Dec 2025 06:21 AM IST
सार

अमेरिकी टैरिफ से भारत की एक्सपोर्ट ग्रोथ कमजोर हुई, जबकि चीन ने खास मार्केट पर कब्जा कर लिया। अक्तूबर में भारत की टॉप 10 एक्सपोर्ट कैटेगरी में 12.6% की गिरावट आई। इंजीनियरिंग, फार्मा, पेट्रो-प्रोडक्ट्स में गिरावट आई; सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रोथ दिखी।

विज्ञापन
China Gains From US Tariffs as India’s Exports Fall 12.6% in October; Major Sectors See Sharp Decline
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर अमेरिका में लगे टैरिफ का फायदा चीन उठा रहा है। इससे देश के कई प्रमुख बाजारों में चीनी वस्तुओं का दबदबा बढ़ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 19 फीसदी की वृद्धि जरूर हुई लेकिन इसकी अगुवाई स्मार्टफोन ने की, जिसके निर्यात मूल्य में 2.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। अधिकांश अन्य प्रमुख निर्यात श्रेणियों में तेजी से गिरावट आई है।

Trending Videos


विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ दबाव और आक्रामक चीनी प्रतिस्पर्धा का यह मेल भारत की निर्यात क्षमता को कमजोर कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स ही एकमात्र बेहतर क्षेत्र है। स्मार्टफोन ने इस क्षेत्र के निर्यात में 60 फीसदी का भारी योगदान दिया। इसमें अक्तूबर में आईफोन का योगदान 1.6 अरब डॉलर था। लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि यह वास्तविक वृद्धि नहीं है। आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि अक्तूबर में भारत के व्यापारिक निर्यात में भारी कमी  देखी गई। अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों में भी इसी तरह की गिरावट दर्ज की गई। यह कई वर्षों में पहली बार हुआ है। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, लंबे समय में पहली बार भारत की शीर्ष दस निर्यात श्रेणियों में सामूहिक रूप से गिरावट आई है। यह व्यापार के मोर्चे पर वैश्विक और घरेलू दोनों दबावों को उजागर करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- 8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की स्थिति; डीए के विलय पर भी जवाब

इंजीनियरिंग वस्तुओं में आई 17 फीसदी की कमी
निर्यात पोर्टफोलियो की रीढ़ इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 16.7 फीसदी गिरकर अक्तूबर में 9.37 अरब डॉलर पर आ गया। पेट्रोलियम उत्पाद 10.5 फीसदी घटकर 3.95 अरब डॉलर रह गया। दवाओं एवं फार्मा निर्यात में 5.2 फीसदी की कमी आई और यह 2.49 अरब डॉलर रह गया।

इनके निर्यात में सबसे अधिक कमी
क्षेत्र गिरावट (%)
रत्न-आभूषण 29.5%
प्लास्टिक उत्पाद 21.6%
चावल 16.5%
जैविक व केमिकल 21.0%
सिले हुए कपड़े 12.9%
सूती धागे 13.3%

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र : 19.05% तेजी
इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र एकमात्र रहा है जिसमें सबसे ज्यादा 19.5 फीसदी की तेजी आई और यह 4.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। शीर्ष दस निर्यात श्रेणियां अक्तूबर, 2024 के 31.8 अरब डॉलर से घटकर 27.8 अरब डॉलर पर आ गईं। यानी 12.6 फीसदी की गिरावट। व्यापारिक निर्यात 38.98 अरब डॉलर से घटकर 34.38 अरब डॉलर रह गया। सेवाओं सहित कुल निर्यात गिरावट के साथ 72.89 अरब डॉलर रह गया।

ये भी पढ़ें:- Russian Oil: अमेरिकी प्रतिबंधों से भारत के रूसी तेल आयात में एक तिहाई की कमी, रिपोर्ट में किया गया दावा

वैश्विक मांग में मंदी भी इसका प्रमुख कारक
विश्लेषकों ने कहा, इसके पीछे कई कारक हैं। अमेरिकी टैरिफ ने प्रमुख क्षेत्रों को प्रभावित किया। वैश्विक मांग में मंदी और लॉजिस्टिक संबंधी चुनौतियों के साथ अक्तूबर के आंकड़े निर्यातकों के लिए संकट को दर्शाते हैं। इसका मतलब जहां इलेक्ट्रॉनिक्स में अब भी आशा की किरण दिख रही है, वहीं निर्यात इंजन लड़खड़ा रहे हैं।

चीनी कंपनियां लागत से कम कीमत वाले उत्पादों की ला रहीं बाढ़
विश्लेषक चीन की लगातार निर्यात रणनीति को एक प्रमुख कारक मानते हैं। चीनी कंपनियां वैश्विक बाजारों में लागत से कम कीमत वाले उत्पादों की बाढ़ ला रही हैं, जिसे आमतौर पर डंपिंग कहा जाता है। यह आक्रामक मूल्य निर्धारण भारतीय प्रतिस्पर्धात्मकता को कमजोर करता है। इससे भारत की बाजार हिस्सेदारी की स्थिरता पर सवाल उठते हैं।

पारंपरिक बाजारों में अपनी जमीन खो रहा भारत
भारत अपने पारंपरिक बाजारों में अपनी जमीन खो रहा है। चीन लगातार विस्तार कर रहा है, खासकर यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में। अमेरिकी बाजार पर चीन की निर्भरता कम हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed