{"_id":"693a0c5942f37ca0b90b7344","slug":"record-stock-market-sluggish-but-ipo-market-continues-to-boom-with-101-ipos-this-year-the-most-since-2007-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिकॉर्ड: शेयर बाजार सुस्त लेकिन आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी बरकरार, वर्ष 2007 के बाद इस साल आए 101 IPO","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
रिकॉर्ड: शेयर बाजार सुस्त लेकिन आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी बरकरार, वर्ष 2007 के बाद इस साल आए 101 IPO
अजीत सिंह, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:42 AM IST
सार
IPO Market Boom: साल 2025 खत्म होने जा रहा है, वहीं पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। लेकिन आईपीओ बाजार में तेजी बरकरार है।आंकड़ों के अनुसार, अभी इस साल के 20 दिनों में 10 कंपनियां पूंजी बाजार में उतर सकती हैं।
विज्ञापन
आईपीओ (सांकेतिक)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी है। रकम के मामले में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुका प्राइमरी बाजार अब संख्या के भी मामले में आगे निकल चुका है। इस साल अब तक 101 कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इससे पहले 2007 में 100 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं थीं। इस तरह से अब संख्या और रकम दोनों के मामले में 2025 इतिहास बना चुका है।
यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: 'कमाई रुपये में, खर्च डॉलर में', इंडिगो संकट के बीच एयर एशिया सीएफओ ने बताई बाजार की सच्चाई
एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 101 कंपनियां इश्यू लॉन्च कर चुकी हैं। इनकी कुल रकम 1.75 लाख करोड़ रुपये है। 2007 में 100 कंपनियों ने महज 34,156 करोड़ रुपये ही जुटाईं थीं। हालांकि, 2024 में अब तक की सबसे अधिक 1.60 लाख करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई थी। आंकड़े बताते हैं कि अब भी इस साल के बाकी बचे 20 दिनों में 10 कंपनियां पूंजी बाजार में उतर सकती हैं। यह 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाने की योजना बना रही हैं। कंपनियों ने अक्तूबर में सबसे अधिक 38,308 करोड़ रुपये जुटाए है। नवंबर में मामूली घटकर 34,545 करोड़ और अगस्त में 15,903 करोड़ रहा था। इस साल टाटा कैपिटल ने सबसे अधिक 15,511 करोड़ जुटाया।
हर साल ऐसे उतरीं कंपनियां
जनवरी में ये रहेंगी कतार में
नए साल में पीएनजीएस रेवा डायमंड, कनोडिया सीमेंट, कोरोना रेमेडीज, मिल्की मिस्ट, स्काईवेज एयर, अमागी मीडिया लैब्स, वीडा क्लिनिकल, एलसीसी प्रोजेक्ट्स, वाटरवेज लीजर, केएसएच इंटरनेशनल, आर्डी इंजीनियरिंग और सीआईईएल एचआर सर्विसेज और मणिपाल पेमेंट शामिल हैं।
2018 के बाद मिला सबसे कम रिटर्न
निवेशकों को लग रहा है कि ज्यादा आईपीओ के कारण कम समय में लाभ प्राप्त करना कठिन होता जा रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि लिस्टिंग के दिन औसत रिटर्न गिरकर 9.4 फीसदी हो गया है, जो 2018 के बाद सबसे कम है। प्रमुख कंपनियों के आईपीओ की पाइपलाइन में मजबूती बनी हुई है। इससे धन उगाहने की गतिविधि में आगे भी तेजी रहने का संकेत है।
2007 में बड़े निर्गम
डीएलएफ 9,187 करोड़
पावरग्रिड 2,984 करोड़
आइडिया 2,443 करोड़
एचडीआईएल 1,707 करोड़
पीएफसी 997 करोड़
यह भी पढ़ें - Gold Silver Price: वैश्विक बाजार में तेजी से चांदी ₹11500 उछली, भाव ₹1.92 लाख के नए हाई पर, सोने पर यह अपडेट
2025 में बड़े इश्यू
टाटा कैपिटल 15,511 करोड़
एचडीबी 12,500 करोड़
एलजी 11,607 करोड़
आईसीआईसीआई प्रू 10,602 करोड़
हैक्सावेयर 8,750 करोड़
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: 'कमाई रुपये में, खर्च डॉलर में', इंडिगो संकट के बीच एयर एशिया सीएफओ ने बताई बाजार की सच्चाई
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 101 कंपनियां इश्यू लॉन्च कर चुकी हैं। इनकी कुल रकम 1.75 लाख करोड़ रुपये है। 2007 में 100 कंपनियों ने महज 34,156 करोड़ रुपये ही जुटाईं थीं। हालांकि, 2024 में अब तक की सबसे अधिक 1.60 लाख करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई थी। आंकड़े बताते हैं कि अब भी इस साल के बाकी बचे 20 दिनों में 10 कंपनियां पूंजी बाजार में उतर सकती हैं। यह 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाने की योजना बना रही हैं। कंपनियों ने अक्तूबर में सबसे अधिक 38,308 करोड़ रुपये जुटाए है। नवंबर में मामूली घटकर 34,545 करोड़ और अगस्त में 15,903 करोड़ रहा था। इस साल टाटा कैपिटल ने सबसे अधिक 15,511 करोड़ जुटाया।
हर साल ऐसे उतरीं कंपनियां
- वर्ष इश्यू रकम
- 2025 101 1.75 लाख करोड़
- 2024 91 1.60 लाख करोड़
- 2023 57 49,435 करोड़
- 2022 40 59,301 करोड़
- 2021 63 1.19 लाख करोड़
जनवरी में ये रहेंगी कतार में
नए साल में पीएनजीएस रेवा डायमंड, कनोडिया सीमेंट, कोरोना रेमेडीज, मिल्की मिस्ट, स्काईवेज एयर, अमागी मीडिया लैब्स, वीडा क्लिनिकल, एलसीसी प्रोजेक्ट्स, वाटरवेज लीजर, केएसएच इंटरनेशनल, आर्डी इंजीनियरिंग और सीआईईएल एचआर सर्विसेज और मणिपाल पेमेंट शामिल हैं।
2018 के बाद मिला सबसे कम रिटर्न
निवेशकों को लग रहा है कि ज्यादा आईपीओ के कारण कम समय में लाभ प्राप्त करना कठिन होता जा रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि लिस्टिंग के दिन औसत रिटर्न गिरकर 9.4 फीसदी हो गया है, जो 2018 के बाद सबसे कम है। प्रमुख कंपनियों के आईपीओ की पाइपलाइन में मजबूती बनी हुई है। इससे धन उगाहने की गतिविधि में आगे भी तेजी रहने का संकेत है।
2007 में बड़े निर्गम
डीएलएफ 9,187 करोड़
पावरग्रिड 2,984 करोड़
आइडिया 2,443 करोड़
एचडीआईएल 1,707 करोड़
पीएफसी 997 करोड़
यह भी पढ़ें - Gold Silver Price: वैश्विक बाजार में तेजी से चांदी ₹11500 उछली, भाव ₹1.92 लाख के नए हाई पर, सोने पर यह अपडेट
2025 में बड़े इश्यू
टाटा कैपिटल 15,511 करोड़
एचडीबी 12,500 करोड़
एलजी 11,607 करोड़
आईसीआईसीआई प्रू 10,602 करोड़
हैक्सावेयर 8,750 करोड़