सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   India becomes a hub for tech companies, plans to invest over Rs 6 lakh crore

Tech: टेक कंपनियों का गढ़ बना भारत, छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की योजना; आउटसोर्सिंग से बढ़ा आगे

अमर उजाला ब्यूरो Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 11 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

India Becomes Hub For Tech Companies: अमेजन ने 2010 से भारत में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। वहीं 2023 में 26 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। इस नए निवेश से भारत में सेलर्स के निर्यात को 2030 तक 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने में कंपनी को मदद मिलेगी।

विज्ञापन
India becomes a hub for tech companies, plans to invest over Rs 6 lakh crore
टेक कंपनियों का गढ़ बना भारत (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को लालायित कर रहा है। तीन प्रमुख टेक कंपनियों ने कुछ वर्षों में भारत में छह लाख करोड़ रुपये (67 अरब डॉलर) के निवेश की योजना बनाई हैं। गूगल ने पहले 15 अरब डॉलर की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने 17.5 अरब डॉलर और अब अमेजन ने सबसे अधिक 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा कर इस खेल को और आकर्षक बना दिया है।
Trending Videos


दिग्गज टेक कंपनियों का भारत में अचानक निवेश कोई जल्दबाजी का मामला नहीं है। यह भारत में बढ़ रही टेक्नोलॉजी की मांग को लेकर अगले कुछ दशकों तक की एक लंबी योजना है। कुछ समय पहले तक भारत मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग व उपभोक्ता अधिग्रहण का बाजार था। लेकिन हाल में बड़े निवेश से यह क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डाटा सिस्टम और गहन तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में उभर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: 'कमाई रुपये में, खर्च डॉलर में', इंडिगो संकट के बीच एयर एशिया सीएफओ ने बताई बाजार की सच्चाई

अमेजन- अब तक 75 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा, 38 लाख को मिलेगा रोजगार
अमेजन डॉट कॉम इंक ने पांच वर्षों में 35 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है (यह पहले के 40 अरब डॉलर के अतिरिक्त है)। वह क्विक कॉमर्स से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग तक के क्षेत्रों में विस्तार करेगी। ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा, वह एआई और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगी। 2030 तक किया जाने वाला निवेश भारत में 38 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित करेगा। यह निवेश भारत की  प्राथमिकताओं के अनुरूप है। इसका उद्देश्य एआई क्षमताओं का विस्तार, लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को मजबूत करना व छोटे व्यवसायों के विकास में सहयोग देना और रोजगार सृजित करना है। 2024 में विभिन्न उद्योगों में 28 लाख प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष व मौसमी नौकरियां उत्पन्न की। 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है।

ये निवेश भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप रणनीतिक रूप से किए गए हैं। लाखों भारतीयों के लिए एआई को सुलभ बनाते हुए, हम भारत के विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाते रहने के लिए उत्साहित हैं। अब तक 40 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत में हम सबसे बड़े विदेशी निवेशक हैं। - अमित अग्रवाल, अमेजन के उभरते बाजारों के प्रमुख

एक दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने किया 1.58 लाख करोड़ के निवेश का एलान
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक दिन पहले ही 2030 तक भारत में डाटा सेंटर, एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। गूगल भी एआई डाटा सेंटर के लिए करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जता चुकी है।

गूगल- एआई हब स्थापित करने पर जोर
अक्तूबर में गूगल ने घोषणा की कि पांच वर्षों में भारत में पहला एआई हब स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह हब वैश्विक स्तर पर गूगल के सबसे बड़े हबों में से एक होगा। कुछ ही महीनों में घोषित तीनों कंपनियों की 67 अरब डॉलर से अधिक की यह प्रतिबद्धताएं भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र बनने की संभावनाओं में विश्वास को बता रही हैं।

इसलिए भारत निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र
दो दशकों तक चीन वैश्विक डिजिटल विस्तार का केंद्र रहा। देशों के बीच बढ़ते तनाव व राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं ने अमेरिकी कंपनियों को एआई के दीर्घकालिक विकास के लिए अन्य विशाल और स्थिर बाजारों की तलाश करने के लिए मजबूर कर दिया। भारत पर ध्यान केंद्रित करके, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन व गूगल जैसी कंपनियां वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं व क्लाउड नेटवर्क को ऐसे विश्व के लिए पुनर्गठित कर रही हैं, जिसमें चीन अब संवेदनशील या अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें - Gold Silver Price: वैश्विक बाजार में तेजी से चांदी ₹11500 उछली, भाव ₹1.92 लाख के नए हाई पर, सोने पर यह अपडेट

140 करोड़ की आबादी में सफलता की गारंटी
140 करोड़ से अधिक आबादी, सैकड़ों भाषाओं व डिजिटल भुगतान व ई-कॉमर्स की ओर बढ़ते यूजर्स के साथ भारत एआई मॉडलों के लिए चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण मैदान प्रदान करता है। यदि कोई एआई मॉडल भारतीय समाज की जटिलता के भीतर सहजता से कार्य करता है, तो उसके किसी भी अन्य वैश्विक बाजार में सफल होने की अधिक संभावना है।

डाटा को देश में ही स्टोर करने की योजना
सरकारी और निजी क्लाउड लॉन्च करने का माइक्रोसॉफ्ट का निर्णय घरेलू स्तर पर संभालने में सक्षम होगा। अमेजन का लॉजिस्टिक्स व एडब्ल्यूएस डाटा केंद्रों में विस्तार व गूगल की एआई कंप्यूटिंग क्षेत्र बनाने की प्रतिबद्धता भी भारत के इस प्रयास के तहत है कि संवेदनशील डाटा कभी भी देश से बाहर न जाए।

भारत में कारोबार बढ़ाने पर जोर
वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत में अमेजन खासकर क्विक कॉमर्स में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने पर जोर दे रही है। अमेजन, वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट के साथ ब्लिंकइट, स्विगी लि. की इंस्टामार्ट व जेप्टो जैसी त्वरित डिलीवरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए निवेश बढ़ा रही है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed