सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Reliance Industries bonus share issue approved in 1:1 ratio

Reliance: रिलायंस बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, AGM में हुआ था एलान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 05 Sep 2024 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Reliance: आरआईएल ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि बोनस शेयर नकद और/या सामान्य रिजर्व और/या 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध प्रतिधारित आय में प्राप्त प्रतिभूति प्रीमियम खाते से जारी किए जाएंगे। इस कॉर्पोरेट कार्रवाई से कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

Reliance Industries bonus share issue approved in 1:1 ratio
रिलायंस एजीएम फाइल तस्वीर - फोटो : Reliance
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ( आरआईएल ) ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। समूह की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसका एलान किया गया था। आरआईएल के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा बाद में जाएगी।

loader


आरआईएल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "बोनस शेयर नकद और/या सामान्य रिजर्व और/या 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध प्रतिधारित आय में प्राप्त प्रतिभूति प्रीमियम खाते से जारी किए जाएंगे। इस कॉर्पोरेट कार्रवाई से कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन


जारी किए जाने वाले बोनस शेयरों की वास्तविक संख्या रिकॉर्ड तिथि तक पूर्णतः चुकता इक्विटी शेयरों के आधार पर निर्धारित की जाएगी। घोषणा के बाद, RILके शेयर BSE पर 1.3% गिरकर 2,989 रुपये पर कारोबार करते दिखे। पिछले 6 महीनों में फ्लैट रिटर्न के साथ निफ्टी के दिग्गज शेयर ने खराब प्रदर्शन किया है।

28 अगस्त की एजीएम में, अंबानी ने घोषणा की कि तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली यह कंपनी निवेशकों को बोनस इश्यू के साथ पुरस्कृत करने पर विचार करेगी। अंबानी ने एजीएम में कहा था, "हम भारत के लिए धन सृजन और हर भारतीय के जीवन की गुणवत्ता को हर दिन बेहतर बनाने के व्यवसाय में हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जब रिलायंस बढ़ता है, तो शेयरधारकों को अच्छा इनाम मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed