{"_id":"66d9840b83b12718d40c5a9a","slug":"reliance-industries-bonus-share-issue-approved-in-1-1-ratio-2024-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reliance: रिलायंस बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, AGM में हुआ था एलान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Reliance: रिलायंस बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, AGM में हुआ था एलान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 05 Sep 2024 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Reliance: आरआईएल ने एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि बोनस शेयर नकद और/या सामान्य रिजर्व और/या 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध प्रतिधारित आय में प्राप्त प्रतिभूति प्रीमियम खाते से जारी किए जाएंगे। इस कॉर्पोरेट कार्रवाई से कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

रिलायंस एजीएम फाइल तस्वीर
- फोटो : Reliance
विज्ञापन
विस्तार
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ( आरआईएल ) ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। समूह की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसका एलान किया गया था। आरआईएल के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा बाद में जाएगी।

आरआईएल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "बोनस शेयर नकद और/या सामान्य रिजर्व और/या 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध प्रतिधारित आय में प्राप्त प्रतिभूति प्रीमियम खाते से जारी किए जाएंगे। इस कॉर्पोरेट कार्रवाई से कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 15,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
जारी किए जाने वाले बोनस शेयरों की वास्तविक संख्या रिकॉर्ड तिथि तक पूर्णतः चुकता इक्विटी शेयरों के आधार पर निर्धारित की जाएगी। घोषणा के बाद, RILके शेयर BSE पर 1.3% गिरकर 2,989 रुपये पर कारोबार करते दिखे। पिछले 6 महीनों में फ्लैट रिटर्न के साथ निफ्टी के दिग्गज शेयर ने खराब प्रदर्शन किया है।
28 अगस्त की एजीएम में, अंबानी ने घोषणा की कि तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली यह कंपनी निवेशकों को बोनस इश्यू के साथ पुरस्कृत करने पर विचार करेगी। अंबानी ने एजीएम में कहा था, "हम भारत के लिए धन सृजन और हर भारतीय के जीवन की गुणवत्ता को हर दिन बेहतर बनाने के व्यवसाय में हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जब रिलायंस बढ़ता है, तो शेयरधारकों को अच्छा इनाम मिलता है।