सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Reliance Industries to acquire 13.01% stake of Paramount global in Viacom18 for ₹4,286 crore

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज पैरामाउंट ग्लोबल में 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी, 4,286 करोड़ रुपये में करार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 14 Mar 2024 10:06 AM IST
सार

रिलायंस की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने 13.01% हिस्सेदारी के लिए कुल 4,286 करोड़ रुपये का समझौता किया है। वायाकॉम 18 टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस लेनदेन के पूरा होने पर, वायाकॉम 18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी।

विज्ञापन
Reliance Industries to acquire 13.01% stake of Paramount global in Viacom18 for ₹4,286 crore
Reliance - फोटो : Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो सहायक कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

Trending Videos


रिलायंस की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने 13.01% हिस्सेदारी के लिए कुल 4,286 करोड़ रुपये का समझौता किया है। वायाकॉम 18 टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस लेनदेन के पूरा होने पर, वायाकॉम 18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास वायाकॉम 18 के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर हैं, जो 57.48% इक्विटी हिस्सेदारी के रूप में हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह एक संबंधित-पक्ष लेनदेन नहीं है और नियामकीय अनुमोदन के अधीन है। यह इस साल 28 फरवरी को घोषित रिलायंस इंडस्ट्रीज-डिज्नी विलय के पूरा होने के अधीन भी है।

फाइलिंग में कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल सौदा पूरा होने के बाद भी वायकॉम 18 को अपनी सामग्री का लाइसेंस देना जारी रखेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने पिछले महीने अपने इंडिया टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया परिसंपत्तियों के विलय की घोषणा की, जिससे 70,000 करोड़ रुपये की संयुक्त मनोरंजन इकाई बनी।

संयुक्त इकाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 16.34% होगी, जबकि वायाकॉम 18 की 46.82% हिस्सेदारी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 2.6% गिर गए, और बिकवाली के बाद 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 26% की वृद्धि हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed