सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Reliance ready for next level of growth says Ambani

Reliance: 'रिलायंस विकास के अगले चरण के लिए तैयार', कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में मुकेश अंबानी ने जताया भरोसा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 07 Aug 2024 08:50 PM IST
सार

Reliance: मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा कि 2016 में जियो 4जी मोबाइल टेलीफोन सेवाओं की शुरुआत ने भारत को डेटा समृद्ध देश में बदल दिया और हर भारतीय को सस्ती, उच्च गति 4जी डेटा की आपूर्ति की।

विज्ञापन
Reliance ready for next level of growth says Ambani
मुकेश अंबानी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट में भविष्य के एजेंडे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज वृद्धि के अगले चरण के लिए तैयार है। अंबानी ने कहा, "ऐतिहासिक रूप से जीवाश्म ईंधन की भारी खपत वाला समूह अब हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कंपनी अपने दूरसंचार कारोबार को मजबूत करते हुए कभी डेटा के मामले में पिछड़े भारत को डेटा इस मामले में समृद्ध बना रहा है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में मुकेश अंबानी ने कहा कि उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता के दौर में भारत स्थिरता और समृद्धि के प्रकाश स्तंभ के रूप में चमक रहा है।

Trending Videos


भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने पिछले एक दशक में तेल और रसायनों के अपने मुख्य व्यवसाय में दूरसंचार, खुदरा और वित्त को जोड़ा है। कंपनी अब 2035 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा कि 2016 में जियो 4जी मोबाइल टेलीफोन सेवाओं की शुरुआत ने भारत को डेटा समृद्ध देश में बदल दिया और हर भारतीय को सस्ती, उच्च गति 4जी डेटा की आपूर्ति की।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस रिटेल अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की स्थिति में
उन्होंने कहा, "और इस साल, जियो ने विश्व-रिकॉर्ड समय में पूरे भारत में अपने ट्रू5जी नेटवर्क को शुरू किया। इससे देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे मजबूती मिली।" उन्होंने कहा कि किफायती स्मार्टफोन जियोभारत का लॉन्च भारत को '2जी-मुक्त' बनाने में की राह में अहम साबित होगा। खुदरा कारोबार के बारे में अंबानी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा खुदरा कंपनी होने के नाते रिलायंस रिटेल तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि जहां इसके उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ-साथ हम किराना से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहे हैं। हम छोटे स्वदेशी व्यापारियों और किराना दुकान मालिकों की भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया अब भारत की अपार संभावनाओं को महसूस कर रही है और कई प्रमुख नामों ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर निवेश किया है।

पारंपरिक जीवाश्म ईंधन में रिलायंस का निवेश जारी
अंबानी के अनुसार रिलायंस पारंपरिक जीवाश्म ईंधन में निवेश करना जारी रखे हुए है। बंगाल की खाड़ी में इसका गैस क्षेत्र भारत की जरूरतों का लगभग 30 प्रतिशत पूरा करता है, जबकि गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी एकल-साइट रिफाइनरी भारत और अपतटीय बाजारों दोनों को ईंधन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करती है।


अंबानी ने कहा है कि समूह के मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय ने जियो सिनेमा पर इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट की रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी को मजबूत किया। उन्होंने कहा, "हमने वायाकॉम 18 और स्टार इंडिया के व्यवसायों को मिलाकर एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए वॉल्ट डिज़नी कंपनी के साथ समझौता किया।" उनके अनुसार "यह संयुक्त उद्यम भारत में अग्रणी टेलीविजन और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक होगा औश्र सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करेगा।"

कारोबार में वृद्धि से रिलायंस बाजार पूंजीकरण के मामले में 20 लाख करोड़ रुपये की सीमा को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी। उन्होंने कहा, "बीते समय में किए गए पूंजीगत व्यय के बाद रिलायंस ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत किया है और वह अगले स्तर की वृद्धि के लिए तैयार है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed