{"_id":"6888cd9c69000a83490c9b2e","slug":"reliance-signed-an-agreement-with-ongc-and-bp-will-do-hydrocarbon-exploration-in-saurashtra-basin-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Reliance: रिलायंस ने ONGC और बीपी के साथ किया समझौता, सौराष्ट्र बेसिन में करेगा हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Reliance: रिलायंस ने ONGC और बीपी के साथ किया समझौता, सौराष्ट्र बेसिन में करेगा हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Tue, 29 Jul 2025 07:03 PM IST
सार
रिलायंस ने ओएनजीसी और बीपी एक्सप्लोरेशन के साथ हाइड्रोकार्बन अन्वेषण के लिए समझौता किया। यह ब्लॉक सौराष्ट्र बेसिन में पश्चिमी तट पर स्थित है। आरआईएल ने आगे कहा कि दोनों पक्ष ब्लॉक के आवंटन की शर्तों के अनुसार एक्सप्लोरेशन कार्य जारी रखेंगे।
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) और बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड (बीपी) के साथ संयुक्त परिचालन समझौता किया। यह समझौता पश्चिमी तट के पास सौराष्ट्र बेसिन में स्थित ब्लॉक GS-OSHP-2022/2 के अन्वेषण के लिए किया गया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन समझौते में एमआरए फ्रेमवर्क शामिल, चिकित्सा उपकरण निर्यात को मिलेगी रफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों कंपनियां निर्धारित शर्तों के तहत अन्वेषण करेंगी
कंपनी के बयान के अनुसार यह ब्लॉक हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और लाइसेंसिंग नीति के तहत आरआईएल, ओएनजीसी और बीपी को दिया गया है। तीनों कंपनियां इस ब्लॉक में निर्धारित शर्तों के तहत अन्वेषण कार्य करेंगी।
आरआईएल ने वित्त वर्ष 2025 में 81,309 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 10,71,174 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व और 81,309 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी की गतिविधियों में हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, उन्नत सामग्री और कंपोजिट, नवीकरणीय ऊर्जा (सौर और हाइड्रोजन), खुदरा और डिजिटल सेवाएं शामिल हैं।
फॉर्च्यून और टाइम मैगजीन में रिलायंस ने बनाई जगह
वर्तमान में 86वें स्थान पर, रिलायंस भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है। इसे 2024 के लिए फॉर्च्यून की 'विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों' की ग्लोबल 500 सूची में शामिल किया गया। फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की 2024 की 'दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनियों' की रैंकिंग में कंपनी 49वें स्थान पर है, जो भारतीय कंपनियों में सर्वोच्च है। रिलायंस को टाइम मैगजीन की 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। इससे यह एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है, जिसने यह सम्मान दो बार हासिल किया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन