{"_id":"5bc4615fbdec22233165cec0","slug":"rising-petrol-diesel-prices-made-wholesale-inflation-crosses-5-percent-mark","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट्रोल-डीजल ने बढ़ा दी सितंबर में थोक महंगाई दर, पार किया 5 फीसदी का आंकड़ा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी ","slug":"business-diary"}}
पेट्रोल-डीजल ने बढ़ा दी सितंबर में थोक महंगाई दर, पार किया 5 फीसदी का आंकड़ा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 15 Oct 2018 03:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से थोक महंगाई दर पिछले दो माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई दर 5 फीसदी के आंकड़े को पार कई है। डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 4.53 फीसदी तथा पिछले साल सितंबर में 3.14 फीसदी थी।
Trending Videos
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों में सितंबर में अगस्त के 4.04 प्रतिशत की तुलना में 0.21 प्रतिशत अपस्फीति (कीमतों में गिरावट) रही। सब्जियों में अपस्फीति सितंबर में 3.83 प्रतिशत रही जो अगस्त में 20.18 प्रतिशत थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईंधन एवं बिजली बास्केट में इस दौरान मुद्रास्फीति 16.65 प्रतिशत रही। पेट्रोल और डीजल की मुद्रास्फीति क्रमश: 17.21 प्रतिशत और 22.18 प्रतिशत रही तथा एलपीजी की मुद्रास्फीति 33.51 प्रतिशत रही।खाद्य पदार्थों में आलोच्य माह के दौरान आलू 80.13 प्रतिशत महंगा हो गया जबकि प्याज एवं फलों के दाम क्रमश: 25.23 प्रतिशत और 7.35 प्रतिशत कम हुए। दालों के दाम भी 18.14 प्रतिशत गिरे।
पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों में सितंबर महीने के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति भी अगस्त के 3.69 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी।