सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   RuPay credit card: New airport lounge access rules applicable from Jan 2025

RuPay: रूपे क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं को एयरपोर्ट लाउंज पर मिलेगा खास अनुभव, एक जनवरी से लागू होंगे नए नियम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 23 Oct 2024 09:23 PM IST
सार

एनपीसीआई ने रूपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कार्डधारकों को हवाई अड्डों पर मौजूद विशेष रूपे लाउंज में विशेष सुविधाएं प्रधान की जाएंगी। नए नियम एक जनवरी 2025 से लागू होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए यह रिपोर्ट पढ़ें।

विज्ञापन
RuPay credit card: New airport lounge access rules applicable from Jan 2025
रूपे कार्ड - फोटो : x.com/@GSCBank
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपीआई भुगतान, भारत बिल पे और रुपे कार्ड जैसी सेवाओं का संचालन करने वाली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने हवाई अड्डों पर मौजूद अपने लाउंज के एक्सेस से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, अपने रुपे-सक्षम क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये से अधिक का खर्च करने पर इन लाउंज में तीन महीने तक अनलिमिटेड एक्सेस मुफ्त होगा। इन दिशा-निर्देशों में कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस भी शामिल है। ये 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे।

Trending Videos


एनपीसीआई के अनुसार, "RuPay ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के T3 प्रस्थान टर्मिनल पर एक विशेष लाउंज स्थापित किया है। यह बोर्डिंग गेट नंबर 41 के पास प्रस्थान पियर 11, T3D पर RuPay का पहला विशेष लाउंज है। RuPay का विशेष लाउंज भोजन, पेय और मनोरंजन की विस्तृत शृंखला प्रदान करता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


दिशा-निर्देशों के अनुसार एक्सेस के लिए खर्च के पांच स्तर तय किए गए हैं। ये हैं-
श्रेणी खर्च सीमा एक्सेस पॉलिस
टियर 1 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक तीन महीने में 2 निःशुल्क दौरे
टियर 2 50,001 रुपये और 1 लाख रुपये तीन महीने में 4 निःशुल्क दौरे
टियर 3 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक तीन महीने में 8 निःशुल्क दौरे
टियर 4 5 लाख रुपये से अधिक तीन महीने में लाउंज का असीमित उपयोग  

एनपीसीआई के अनुसार कैलेंडर तिमाही के अंत में यात्राओं का लाभ शून्य (0) कर दिया जाएगा। एनटीटी डेटा पेमेंट सर्विसेज इंडिया के सीएफओ राहुल जैन के अनुसार RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को अधिक लाभ होगा क्योंकि यह उन्हें अविश्वसनीय और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव मिलेगा। इस तरह की पहल से, घरेलू कार्ड नेटवर्क को लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है और यह ग्राहकों को सशक्त बनाने के लिए तैयार हे। इससे लोगों को व्यापक तौर पर कार्ड अपनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

हाल ही में, कई हवाई अड्डे के लाउंज ने RuPay कार्ड  स्वीकार करना शुरू कर दिया है। UPI पर क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के बाद RuPay कार्ड जारी करने में वृद्धि हुई है और अब RuPayने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 (T3) पर अपना पहला विशेष लाउंज स्थापित किया है।

एनपीसीआई की ओर से जारी की गई विस्तृत जानकारी यहां पढ़ें

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed